Wednesday, April 30, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGgirl with bundle of notes on bed - लड़की ने बिस्तर पर...

girl with bundle of notes on bed – लड़की ने बिस्तर पर पलटी प्लास्टिक की बोरी, निकली नोटों की गड्डियां!


Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @raja.mitra.98 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़की नजर आ रही है जो अपने बिस्तर पर एक प्लास्टिक की बोरी खाली करती है. जैसे ही बोरी बिस्तर पर पलटती है, नोटों की दर्जनों गड…और पढ़ें

लड़की ने बिस्तर पर पलटी प्लास्टिक की बोरी, निकली नोटों की गड्डियां!

लड़की नोटों की गड्डी के साथ बैठी नजर आ रही है. (फोटो: Instagram/@raja.mitra.98)

सोशल मीडिया पर अक्सर अजब-गजब वीडियोज वायरल होते रहते हैं जिसमें लोग अपनी रहीसी दिखाते हैं. आपने अरब देश के लोगों के वीडियोज देखे होंगे, जिसमें वो अपना घर, कार और पैसों का शो-ऑफ करते हैं. मगर इन दिनों एक भारतीय लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जो पैसों का दिखावा कर रही है. उसने बिस्तर पर एक प्लास्टिक की बोरी पलटी, जिसमें से ढेरों नोटों की गड्डियां निकली. पर उस लड़की ने एक गलती कर दी, जिसे लोगों ने पकड़ लिया. लड़की की गलती ये है कि उसने ऐसी दीवार के सामने वीडियो बनाया, जिसपर प्लास्टर भी नहीं हुआ था, तो लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया कि इतने पैसे होने का क्या मतलब, अगर दीवार पर प्लास्टर भी नहीं हो सकता.

इंस्टाग्राम अकाउंट @raja.mitra.98 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़की नजर आ रही है जो अपने बिस्तर पर एक प्लास्टिक की बोरी खाली करती है. जैसे ही बोरी बिस्तर पर पलटती है, नोटों की दर्जनों गड्डियां बाहर निकल आती हैं. ये सारी नोट 500 रुपये की लग रही है. पर ये नहीं समझ आ रहा है कि वो असली हैं या नकली. देखने से तो नोट असली ही लग रही है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments