Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGgroom dance with father in law viral video - दुल्हन की जगह...

groom dance with father in law viral video – दुल्हन की जगह ससुर को स्टेज पर ले गया दूल्हा, सामने करने लगा डांस, शर्मिंदा हो गया लड़की का पिता!


Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @shilu.studio पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दूल्हा अपने ससुर के साथ डांस करता नजर आ रहा है. लोग इस वजह से वीडियो को देखकर ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

दुल्हन की जगह ससुर को स्टेज पर ले गया दूल्हा, सामने करने लगा डांस!

स्टेज पर ससुर के साथ नाचने लगा दूल्हा. (फोटो: Instagram/@shilu.studio)

शादियों में आजकल दूल्हा-दुल्हन का डांस करना काफी आम बात है. इसे वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा, दुल्हन की जगह उसके पिता के साथ डांस करने लगता है. वो स्टेज से नीचे उतरता है और दुल्हन को खींचकर ऊपर ले जाने की जगह ससुर (Groom dance with father in law viral video) को खींचकर ऊपर ले जाता है और डांस करने लगता है. इस दौरान ससुर का चेहरा साफ बता रहा है कि वो कितना शर्मिंदा हो रहे हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @shilu.studio पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दूल्हा अपने ससुर के साथ डांस करता नजर आ रहा है. लोग इस वजह से वीडियो को देखकर ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं. शादी में दुल्हन की एंट्री होने जा रही है. वो स्टेज के ठीक सामने आकर खड़ी है. तभी स्टेज से दूल्हा नीचे उतरता है और दुल्हन को हाथ देने की जगह ससुर को हाथ देकर स्टेज पर खींच लेता है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments