Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGman makes socks ice cream viral video - गंदे मोजे जमाकर शख्स...

man makes socks ice cream viral video – गंदे मोजे जमाकर शख्स ने बना दी आइसक्रीम, फ्रिज से निकालकर लगा खाने!


Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @she_knows_family एक रूसी कपल का अकाउंट है, जो विचित्र चीजें करते हुए वीडियोज बनाते हैं. पुरुष पार्टनर का नाम डिमिट्री है. हाल ही में उसका एक वीडियो अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसमें वो बेह…और पढ़ें

गंदे मोजे जमाकर शख्स ने बना दी आइसक्रीम, फ्रिज से निकालकर लगा खाने!

मोजे वाली आइसक्रीम देखकर लोगों को आ गई उल्टी. (फोटो: Instagram/@she_knows_family)

आजकल सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए किसी भी स्तर पर गिरने को तैयार होते हैं. उन्हें सिर्फ ज्यादा व्यूज से मतलब होता है, जिससे उनका वीडियो वायरल (Socks ice cream viral video) हो जाए. हाल ही में एक शख्स ने भी वायरल होने की इसी तलब में मोजे की आइसक्रीम बना दी फिर उसे फ्रिज से निकालकर खाने लगा. इस वीडियो को देखकर निश्चित रूप से लोगों को उल्टी आ जाएगी और इसी वजह से ये वीडियो देखने के लिए हर किसी को बहुत हिम्मत की जरूरत है!

इंस्टाग्राम अकाउंट @she_knows_family एक रूसी कपल का अकाउंट है, जो विचित्र चीजें करते हुए वीडियोज बनाते हैं. पुरुष पार्टनर का नाम डिमिट्री है. हाल ही में उसका एक वीडियो अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसमें वो बेहद घिनौना काम करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में वो अपने गंदे मोजों की आइसक्रीम बना देता है और फिर उसे चाट-चाटकर खाने लगता है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments