Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @she_knows_family एक रूसी कपल का अकाउंट है, जो विचित्र चीजें करते हुए वीडियोज बनाते हैं. पुरुष पार्टनर का नाम डिमिट्री है. हाल ही में उसका एक वीडियो अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसमें वो बेह…और पढ़ें

मोजे वाली आइसक्रीम देखकर लोगों को आ गई उल्टी. (फोटो: Instagram/@she_knows_family)
आजकल सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए किसी भी स्तर पर गिरने को तैयार होते हैं. उन्हें सिर्फ ज्यादा व्यूज से मतलब होता है, जिससे उनका वीडियो वायरल (Socks ice cream viral video) हो जाए. हाल ही में एक शख्स ने भी वायरल होने की इसी तलब में मोजे की आइसक्रीम बना दी फिर उसे फ्रिज से निकालकर खाने लगा. इस वीडियो को देखकर निश्चित रूप से लोगों को उल्टी आ जाएगी और इसी वजह से ये वीडियो देखने के लिए हर किसी को बहुत हिम्मत की जरूरत है!
इंस्टाग्राम अकाउंट @she_knows_family एक रूसी कपल का अकाउंट है, जो विचित्र चीजें करते हुए वीडियोज बनाते हैं. पुरुष पार्टनर का नाम डिमिट्री है. हाल ही में उसका एक वीडियो अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसमें वो बेहद घिनौना काम करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में वो अपने गंदे मोजों की आइसक्रीम बना देता है और फिर उसे चाट-चाटकर खाने लगता है.