Last Updated:
इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अंधेरी गुफा में साइकिलिंग करता नजर आ रहा है. वीडियो कहां का है, इसके बारे में जानकारी नहीं है.

गुफा के अंदर का नजारा काफी डरावना लग रहा है. (फोटो: Instagram/@_.maty_.17_)
कुछ लोगों को एडवेंचर करना इतना पसंद होता है कि वो पहाड़ों पर ट्रेकिंग करने निकल जाते हैं, राफ्टिंग करने चले जाते हैं, बंजी जंपिंग और अन्य तरह के खतरनाक खेल खेलते हैं. बहुत से लोग तो बिना डरे सुनसान रास्तों पर भी निकल जाते हैं क्योंकि उन्हें वो जगह एक्सप्लोर करनी होती है. इसी तरह एक शख्स साइकिल लेकर पतली गुफा में घुस गया. उसके साथी गुफा (Man enter cave with bicycle viral video) के बाहर ही बैठे थे. शख्स कुछ दूर तो अंदर गया, पर फिर आगे जाने की हिम्मत नहीं हुई क्योंकि अंदर का नजारा काफी डरावना था. वो साइकिल मोड़कर पीछे आने लगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट @_.maty_.17_ पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स अंधेरी गुफा में साइकिलिंग करता नजर आ रहा है. वीडियो कहां का है, इसके बारे में जानकारी नहीं है. वीडियो की शुरुआत में शख्स गुफा के अंदर घुसता नजर आ रहा है. वो तेज रफ्तार में साइकिल चलाते हुए गुफा में घुसता है.