Last Updated:
ग्लासगो (Glasgow, Scotland) के रहने वाले 30 साल के डैरेन मैककॉनची (Darren McConachie) ने जब 20वें साल में प्रवेश किया था, तब उन्हें नहीं पता था कि उनका ये दशक कितना दर्दनाक होने वाला है. साल बीतते-बीतते उनके एक…और पढ़ें

शख्स के कान में दर्द होता था, अचानक एक दिन दर्द की वजह पता चल गई. (फोटो: Darren McConachie/Hound Global)
अक्सर लोग लंबे समय तक ऐसी शारीरिक समस्याओं से गुजरते हैं कि काफी दवा और इलाज करवाने के बाद भी उन्हें फायदा नहीं होता. ऐसा ही स्कॉटलैंड के एक लड़के के साथ भी हुआ, जिसके कान में बीते कुछ सालों से भयानक दर्द होता था. उसने डॉक्टर को दिखाया, दवा भी ली पर फायदा नहीं हुआ, अचानक एक दिन उसके कान से ऐसी चीज निकली, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए. तब जाकर उसे समझ आया कि कान में दर्द क्यों हो रहा था.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ग्लासगो (Glasgow, Scotland) के रहने वाले 30 साल के डैरेन मैककॉनची (Darren McConachie) ने जब 20वें साल में प्रवेश किया था, तब उन्हें नहीं पता था कि उनका ये दशक कितना दर्दनाक होने वाला है. साल बीतते-बीतते उनके एक कान में दर्द पैदा हो गया था. पहले तो उन्हें लगा कि कोई मामूली ईयर इंफेक्शन है, मगर एक रात अचानक उनके कान का दर्द बेहद तेज हो गया. उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके कान का पर्दा फट गया है.

कान में लीगो फंसा था जो बच्चों का खिलौना होता है. (फोटो: Darren McConachie/Hound Global)
लड़के के कान से गिरा प्लास्टिक का छोटा सा खिलौना
अचानक उन्हें कान के अंदर कुछ हिलता हुआ महसूस हुआ. फिर वो चीज अपने आप कान से बाहर निकल आई. वो एक प्लास्टिक का लीगो था जो बच्चों का खिलौना होता है. डैरेन एक पत्रकारिता के छात्र हैं जो स्कॉटलैंड की एडिनबर्ग नेपियर यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. जब कान से वो टुकड़ा निकला तो डैरेन बहुत ज्यादा डर गए, उन्हें लगा कि शायद उनका कान अंदर से फट गया है और टुकड़ा बाहर निकल आया. जैसे ही वो टुकड़ा निकला, डैरेन के कान का दर्द भी ठीक हो गया. जिस वक्त वो लीगो निकला था, तब डैरेन 24 साल के थे. उस वक्त उन्होंने अंदाजा लगाया कि बहुत सालों पहले वो बचपन में लीगो से खेला करते थे. तो उनका अंदाजा था कि वो लीगो कम से कम 20 साल पहले उनके कान में फंसा रहा होगा.
डॉक्टर भी देखकर हुए हैरान
पर दर्द तब हुआ जब वो 20वें साल में प्रवेश किए. जब वो उसे डॉक्टर के पास लेकर गए तो उनके भी होश उड़ गए. पहले तो वो कुछ बोल नहीं पाए, फिर उन्होंने बताया कि टेस्ट के दौरान भी उन्हें नहीं लगा था कि उनके कान में ऐसा कुछ रहा होगा. डैरेन और उनका परिवार ये सोचने में जुट गया कि आखिर लीगो किसकी वजह से कान में गया होगा. अब उनकी सुनने की शक्ति भी पहले से काफी बेहतर हो गई है.