Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGpune man require 16 work permit to run flour mill - गेहूं...

pune man require 16 work permit to run flour mill – गेहूं पीसने के लिए लेने पड़े 16 पर्मिट, दुकान की दीवार पर मालिक ने लगाया, साथ में टांगा भारत का संविधान!


Last Updated:

नितिन धर्मावत चार्टर्ड फाइनैंशियल एनालिस्ट हैं जो पुणे में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट लिखकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने एक फोटो डाली जो आटा चक्की की है.

गेहूं पीसने के लिए लेने पड़े 16 पर्मिट, दुकान की दीवार पर मालिक ने लगाया!

शख्स ने दुकान में 16 पर्मिट फ्रेम करवाकर टांगे. (फोटो: Twitter/@niteen_india)

कारोबार में सुगमता (Ease of Doing Business) एक प्रकार का पैमाना है, जो बताता है कि किसी देश में व्यापार करना कितना आसान है. भारत निरंतर इसमें सुधार कर रहा है. विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत 2014 में 142वें स्थान पर था मगर 2019 में 63वें स्थान पर पहुंच गया था. हालांकि, सोचने वाली बात ये है कि क्या भारत की छोटी से छोटी इकाई, या छोटे व्यापारियों को इसका फायदा मिल पा रहा है. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इसकी सच्चाई के बारे में बताया. एक शख्स ने पोस्ट डालकर जानकारी दी कि उसके पड़ोस में एक शख्स ने गेहूं पीसने के लिए आटा चक्की की दुकान खोली मगर उसे साधारण सी दुकान के लिए 16 पर्मिट लेने पड़े!

ट्विटर यूजर नितिन धर्मावत चार्टर्ड फाइनैंशियल एनालिस्ट हैं जो पुणे में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट लिखकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने एक फोटो डाली जो आटा चक्की की है. उसमें 16 तस्वीरें टंगी हैं और बगल में भारत का संविधान भी लटका है. नितिन ने बताया कि उनके मोहल्ले में एक छोटी सी आटा चक्की खुली है. उसका मालिक बहुत कर्मठ व्यक्ति है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments