Last Updated:
जेल में काम कर चुकी पूर्व महिला अधिकारी ने खुलासा किया कि कैदी उससे शिफ्ट खत्म होने के बारे में पूछते. साथ ही फ्लर्टिंग का कोई मौका नहीं छोड़ते. महिला जेलर की सुंदरता पर वो फिदा थे, जिसकी वजह से उनकी बीवियां भी…और पढ़ें

दुनियाभर में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो जेल में काम करती हैं. इनमें से कई महिलाएं अपने सख्त स्वभाव की वजह से कैदियों का जीना हराम कर देती हैं, तो कुछ उन कैदियों से ही नैन-मटका करने लग जाती हैं. लेकिन आज हम आपको जेल की जिस महिला अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं, उसका मामला ही कुछ अलग है. इस पूर्व अधिकारी ने बताया कि वो इतनी ग्लैमरस और हसीन हैं कि जेल में अक्सर हलचल मच जाती थी. कैदी उनके रंग-रुप पर फिदा थे. ऐसे में उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण नौकरी को छोड़ दिया और अब बड़े लोगों के लिए ओनलीफैंस (Onlyfans) पर अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने लगीं. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट की रहने वाली इस 32 साल की महिला का नाम एलिसिया डेविस (Alicia Davis) है. हाल ही में एलिसिया ने खुलासा किया कि कैदी उन्हें अक्सर उपहार भेंट करने की कोशिश करते थे, लेकिन वो इनकार कर देती. इतना ही नहीं, उनकी बीवियां और गर्लफ्रेंड्स मुझसे जलती थीं.
एलिसिया ने कहा कि जेल की नौकरी ने मुझे बांधकर रख दिया था. वहां के नियम बहुत सख्त थे. मुझे मेकअप करने, नाखून रंगने और बालों को पीछे की ओर झुकाने की अनुमति नहीं थी. एकदम साधारण वर्दी पहनना पड़ता था. एक तरह से मुझे सुंदर दिखने की इजाजत नहीं थी. लेकिन इन तमाम नियमों के बावजूद, वो अक्सर कैदियों के निशाने पर आ जातीं. कैदी हर दिन उनका स्वागत करते हुए कहते, “आज तुम बहुत सुंदर लग रही हो.” इसके अलावा वो पूछते, “आपका दिन कैसा है?” या “शिफ्ट कब खत्म होगी?” हर शिफ्ट में सैकड़ों बार ये सवाल. एलिसिया ने आगे कहा, “ये सिर्फ तारीफ नहीं थी, बल्कि मेरा ध्यान खींचने का खेल था.” कुछ कैदी रिहाई के बाद उनका इंस्टाग्राम ढूंढ लेते और मिलने की कोशिश करते. वो एलिसिया को लुभाने की कोशिश करते थे कि शायद कुछ बात बन जाए. लेकिन एलिसिया ने कभी भी उन कैदियों को मुंह नहीं लगाया. एलिसिया ने डेली मेल से बातचीत में कहा, “तारीफें सुनना अच्छा लगता था, लेकिन मुझे बार-बार कहना पड़ता था कि ये गलत है.” एलिसिया हर बार फ्लर्टिंग से बचतीं, निजी बातचीत टालतीं और उपहार ठुकरातीं. लेकिन कैदी हार नहीं मानते थे.
एलिसिया ने आगे बताया कि जेल के नियम बहुत सख्त थे. गहने पहनने की मनाही थी, क्योंकि वो चोरी हो सकते थे या हथियार बन सकते थे. फिर भी, मेरी मौजूदगी कैदियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को चुभती थी. मुलाकात के दौरान वो एलिसिया को गुस्से से घूरतीं. कुछ कैदियों की पत्नियां तो हमलावर भी हो जाती थीं. उन्होंने कहा कि जेल अधिकारी होने की वजह से हमें कैदियों का भरोसा भी जीतना पड़ता था, ताकि वो अपना सीक्रेट हमसे शेयर करें. लेकिन ये सब करना बहुत ज्यादा तनावपूर्ण था. कैदियों का अनचाहा ध्यान, पत्नियों की नाराजगी और सख्त नियमों ने एलिसिया को थका दिया. आखिरकार, फरवरी 2022 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और ओनलीफैंस पर करियर शुरू किया. जेल की नौकरी करते हुए जहां वो सालाना 46,000 पाउंड (लगभग 52 लाख रुपए) कमाती थीं, वहीं अब 280,000 पाउंड (3 करोड़ 16 लाख रुपए) कमा रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 119,000 फॉलोअर्स हैं. उन्होंने कहा, “मुझे अपनी नई जिंदगी से प्यार है, अब मैं किसी नौकरी नहीं करती, बल्कि खुद की मालकिन हूं. जो चाहूं पहनती हूं, जिससे चाहूं बात करती हूं, बिना किसी डर के. अब मैं नियम बनाती हूं.” एलिसिया ने कहा कि ओनलीफैंस ने उन्हें वित्तीय आजादी और आत्मविश्वास दिया.