Last Updated:
एक घर में छापा मारने पर पुलिस को उम्मीद के मुताबिक ड्रग्स और हथियार मिले. उनके लिए हैरानी की बात ये थी कि उन्होंने वहां एक अफीम का खेत और एक मगरमच्छ भी मिला. मगरमच्छ को वहां गैरकानूनी तरीके से रखा गया था. पुलिस…और पढ़ें

हैरानी की बात ये थी कि पुलिस के उम्मीद नहीं थी कि उन्हें घड़ियाल मिलेगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
हाइलाइट्स
- पुलिस ने एसेक्स में ड्रग्स और हथियारों के साथ मगरमच्छ बरामद किया.
- 36 साल के पुरुष और 35 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया.
- दोनों के पास मगरमच्छ रखने का लाइसेंस नहीं था.
जब भी किसी जगह पर खतरनाक और गैर कानूनी चीज़ें रखी जाती हैं, तो आमतौर पर अपराधी उसकी सुरक्षा मजबूत रखते हैं. देखा जाता है कि वे यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई आम आदमी गलती से भी घर में ना घुस जाए. अक्सर ऐसी जगह पर कम से कम एक कुत्ता रखवाली के जरूर होता है. लेकिन ब्रिटेन के एसेक्स में पुलिस अफसर तब हैरान रह गए जब ड्रग्स और हथियार के लिए एक घर में छापा मारने की जगह पर उन्हें अन्य ड्रग्स के अलवा एक मगरमच्छ भी मिला.
क्या क्या मिला पुलिस को
पुलिस ने इस घर के लिए बाकायदा तलाशी का वारंट तक निकलवाया था. उन्हें उस घर में ना केवल बहुत सी ड्रग्स मिले बल्कि एक अफीम का बड़ा खेत भी मिला. साथ ही उन्हें बहुत सारे हथियार वाले चाकू भी बरामद हुए लेकिन हैरानी की बात तो ये थी की उन्हें वहां एक घड़ियाल भी मिला जो कि मध्य और दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है.
क्या नहीं रख सकते मगरमच्छ जैसे जानवर?
अवैध ड्रग्स, हथियार और घड़ियाल को रखने के जुर्म में एक 36 साल के पुरुष और 35 साल की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैसे तो भारत में इस तरह के जानवर को रखना कानूनन अपराध है. लेकिन डेलीस्टार के मुताबिक यूके में ऐसे किसी घड़ियाल को तो पाला जा सकता है, लेकिन इसके लिए बाकायदा इजाजत और लाइसेंस लेना होता है. जो कि इस मामले में दोनों ही उस महिला और पुरुष के पास नहीं थे.

घर में अकेले घड़ियाल का मिलना पुलिस के लिए हैरानी की बात थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
क्या लगे आरोप?
अजीब बात ये है कि यह घड़ियाल केवल एक ही था. यह साफ तो नहीं है कि उसे घर में ऐसे रखने का मकसद क्या था. लेकिन पुलिस ने दोनों पर घर में अफीम उगाने (जो कि गैरकानूनी है), डेंजरस वाइल्डलाइप एक्ट और गैरकानून हथियार रखने का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को रिहा कर दिया गया, लेकिन वे पुलिस की निगरानी में जरूर हैं.
यह भी पढ़ें: मोटरसाइकिल पर पीछे दो बच्चों को पिंजरे में ले जा रहा था शख्स, हैप्पी फैमिली का आइडिया देख खुश हुए लोग!
ब्रिटेन में 2021 में बॉर्न फ्री के किए गए सर्वे में पाया गया था कि 158 मगरमच्छ पालतू जानवर के तौर पर रखे गए थे. यह केवल वह संख्या थी जिनमें बाकायदा लाइसेंस लिया गया था. फिलहाल मालिकों को लाइसेंस फीस देने होगी जो कि एक लाख रुपये के आसपास की होती है. इसके अलावा कई जरूरी दस्तावेज और जानकारी देनी होती है.