Last Updated:
एक वायरल वीडियो में महिला ढेर सारी सब्जियों के सामने चिंतित है. कैप्शन है “पति देव से थोड़ी सब्ज़ी लाने को बोला था और वो…”. एक तरफ कई महिलाओं ने इसे अपना भी दर्द बताया है, वहीं उन्हें सब्जी बेचने की सलाह मिली…और पढ़ें

भाभी जी ने पूछा है कि क्या ऐसा सभी के साथ होता है या नहीं. (तस्वीर: Instagram video grab)
वायरल वीडियो में हमें कई बार हमारी जिंदगी में ही मिले अजीब से अनुभव होते हैं. कई बार लगता है कि ऐसा हमारे साथ तो नहीं हुआ, लेकिन ऐसा हो भी सकता था. वहीं कई वीडियो देखने में साधारण से लगते हैं. लेकिन लोगों के कमेंट्स उन्हें अलग ही मजेदार लेवल पर ले जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हमें मिला है जिसमें एक महिला के सामने बहुत सारी सब्जियां रखी हुई हैं. वीडियो में वह बहुत सारी सब्जियां देख चिंतित सी लग रही है कि वह इतनी सब्जियों का करेगी क्या? एक यूजर ने मजेदार आइडिया देते हुए समाधान सुझाया है कि सब्जियों को फिर से बेच दे.
पति देव से थोड़ी सब्ज़ी…
वीडियो के बारे में हमें तब समझ में आता है कि जब हम वीडियो पर लगे कैप्शन को देखते हैं. उस पर लिखा है, “पति देव से थोड़ी सब्ज़ी लाने को बोला था और वो…” इसमें हमें पहले महिला का हैरान चेहरा देखने के बाद तमाम तरह की सब्जियां पन्नियों में रखी मिलती हैं जिससे साफ पता चलता है कि उन्हें हाल ही में बाज़ार से खरीदा गया है.
किसके साथ होता है ऐसा?
बैकग्राउंड में नुसरत फतेह अली खान का गाना “तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी” बज रहा है. यूजर ने लोगों से भी पूछा है, “किसके किसके साथ ऐसा होता है?” लेकिन कई महिलाओं ने अपना भी यही दर्द बताया है. अधिकांश महिलाओं ने शिकायत की है कि उनके पति ऐसा ही करते हैं. वहीं एक महिला ने इसे अपने ससुर की आदत बताया है.