Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeOMGbride bury sausage before wedding - यहां शादी से एक रात पहले...

bride bury sausage before wedding – यहां शादी से एक रात पहले मिट्टी में मीट का टुकड़ा गाड़ देती है दुल्हन!


Last Updated:

स्कॉटलैंड में शादी से जुड़ी ये मान्यता है, जिसमें दुल्हन शादी से एक रात पहले अपनी ब्राइड्समेड्स (दोस्तों) संग जुटती है और मिट्टी खोदकर उसमें एक सॉसेज डाल देती है और फिर गड्ढे को ढक देती है. सॉसेज एक प्रकार की ड…और पढ़ें

यहां शादी से एक रात पहले मिट्टी में मीट का टुकड़ा गाड़ देती है दुल्हन!

इस देश में दुल्हन शादी से पहले मिट्टी में सॉसेज गाड़ती है. (प्रतीकात्मक फोटो: Meta AI)

दुनया में जितने देश हैं वहां पर अलग-अलग धर्म, जाति, समुदाय और मान्यताओं को मानने वाले लोग रहते हैं. ये सभी लोग अजीबोगरीब परंपराओं का पालन करते हैं. ऐसी ही एक अजीब मान्यता स्कॉटलैंड में देखने को मिलती है. ये मान्यता दुल्हन से जुड़ी है. यहां पर शादी से एक रात पहले अक्सर दुल्हन (Bride bury sausage before wedding) अपनी सहेलियों से मिलती है और फिर घर के पास जमीन की मिट्टी खोदकर उसमें मीट का टुकड़ा गाड़ देती है. इस विचित्र प्रथा के बारे में लोग भी सुनकर हैरान हो जाते हैं. चलिए आपको इसका कारण भी बताते हैं.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार स्कॉटलैंड में शादी से जुड़ी ये मान्यता है, जिसमें दुल्हन शादी से एक रात पहले अपनी ब्राइड्समेड्स (दोस्तों) संग जुटती है और मिट्टी खोदकर उसमें एक सॉसेज डाल देती है और फिर गड्ढे को ढक देती है. सॉसेज एक प्रकार की डिश है जो पिसे हुए मीट से बनाया जाता है, जो लंबा और पतला होता है. आमतौर पर लोग इसे नाश्ते में खाना पसंद करते हैं.

bride sausage scotland tradition
सॉसेज गाड़ने के पीछे एक अंधविश्वास है. (फोटो: Canva)

मिट्टी में गाड़ते हैं सॉसेज
आप भी सोच रहे होंगे कि सॉसेज जैसी डिश को मिट्टी में डालकर ढकने का क्या मतलब! दरअसल, इस प्रथा के पीछे एक खास कारण है. दुल्हन और उसकी सहेलियां ऐसा इस वजह से करती हैं, जिससे अगला दिन, यानी शादी के दिन बारिश न हो और सुहावना मौसम रहे. माना जाता है कि इस प्रथा की शुरुआत या तो स्कॉटलैंड में हुई थी या फिर उत्तरी इंग्लैंड में, पर स्पष्ट तौर पर इसके बारे में जानकारी नहीं है.

भारत में भी है ऐसी मान्यता
इस बात पर भी चर्चे होते हैं कि सॉसेज को पकाकर गाड़ना चाहिये या फिर कच्चा डालना चाहिए. अधिकतर दुल्हनें कच्चा ही गाड़ देती हैं. इसके साथ ही ये भी उलझन रहती है कि इसे कहां पर दफनाया जाए. तो अधिकतर दुल्हनें उसे घर के बगीचे में या फिर शादी के वेन्यू के बाहर की गाड़ देती हैं. वैसे भारत में भी ऐसी कई प्रथाएं हैं. लोग कैंची को उल्टा कर के मिट्टी में गाड़ देते हैं, जिससे बारिश रुक जाए.

homeajab-gajab

यहां शादी से एक रात पहले मिट्टी में मीट का टुकड़ा गाड़ देती है दुल्हन!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments