Last Updated:
ल्युबोव सिरिक (Lyubov Siryk) 20 साल की हैं और उन्हें चाय पीने से ज्यादा चाय की पत्तियों को चबाना पसंद है. वो लगभग रोज चाय की पत्ती खाती हैं. जब वो छोटी थीं, तब उनकी दादी उन्हें पुदीने वाली चाय की पत्तियां चबाने…और पढ़ें

लड़की दिन में दो बार चाय की पत्तियां खाती है. (फोटो: Instagram/manset.com.tr)
भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में लोग चाय के इतने शौकीन होते हैं कि वो सुबह-शाम चाय पी सकते हैं. कुछ लोगों को तो चाय का नशा होता है. दिन में 4-5 कप चाय तो वो यूं ही निपटा देते हैं. पर आज हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं, उसे तो चाय का ऐसा नशा है कि वो सिर्फ चाय पीती नहीं है, बल्कि चाय की पत्ती (Girl eat tea bags) को माउथ फ्रेशनर की तरह चबा जाती है और जब उसे टी-बैग मिलता है तो गर्म पानी में डालने की जगह, वो उसे सीधे अपने मुंह में ही डाल लेती है!
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ल्युबोव सिरिक (Lyubov Siryk) 20 साल की हैं और उन्हें चाय पीने से ज्यादा चाय की पत्तियों को चबाना पसंद है. वो लगभग रोज चाय की पत्ती खाती हैं. जब वो छोटी थीं, तब उनकी दादी उन्हें पुदीने वाली चाय की पत्तियां चबाने को दिया करती थीं. पर धीरे-धीरे उनकी ये आदत चाय की पत्तियों की ओर मुड़ गई. वो एक दिन में दो बार चाय की पत्तियां खाती हैं. हफ्ते में 2 से 3 बार पेपर टी बैग खाती हैं.