Last Updated:
विदेशी यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल डे पर भारतीय स्टॉल पर पानी पुरी छा गई. पहली बार खाने वाले विदेशी लोगों के रिएक्शन्स दिलचस्प थे. अधिकांश लोगों को पानी पुरी बहुत ही ज्यादा पंसद आई. लौगों ने भी वीडियो को जम कर पसं…और पढ़ें

अधिकांश विदेशियों को पानी पुरी खूब पसंद आई. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- विदेशियों ने पहली बार पानी पुरी खाई, रिएक्शन्स दिलचस्प थे
- वीडियो को 52 लाख लोगों ने देखा और पसंद किया
- इंजेक्शन से पानी डालने का आइडिया लोगों को पसंद आया
दुनिया में बेशक कई देशों के खाने मशहूर हों, पर भारतीय व्यंजनों की विविधता और स्वाद अलग है. भारत में इतने ज्यादा तरह के व्यंजन हैं कि ऐसा हो ही नहीं सकता है कि एक ही इलाके में सीमित रह जाएं. इतना ही नहीं हर भारतीय की पास खाने की वैरायटी की च्वाइस इतनी ज्यादा है कि दुनिया मे शायद ही हो. कई विदेशी लोग भी भारत के स्ट्रीट फूड के दीवाने हैं. पर क्या विदेशों में भारतीय डिशेज़ का क्या हाल होता है. ऐसा ही कुछ बहुत दिलचस्प हाल तब देकने को मिला है जब विदेश में एक यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल डे पर वहां के भारतीय स्टॉल पर देसी व्यंजन छा गए. सबसे खास बात वहां गोलगप्पे यानी पानी पुरी खाने के बाद लोगों के रिएक्शन्स थे.
पहली बार खा रहे थे
वैसे यह भारत के बाहर किसी इंटरनेशनल डे का नजारा है. पर वीडियो को किसी हिंदुस्तानी ने बनाया है. बैकग्राउंड में बदतमीज़ दिल फिल्म का गाना बज रहा है. वीडियो में कैप्शन पर लिखा है, “आपने हमारे गोरे दोस्तों को पहली बार पानी पुरी ट्राइ करवाई.” पहले हमें एक चश्मे वाली गोरी लड़की पानी पुरी खाती दिखती है. इसके बाद कई लोगों को पानी पुरी खाते हुए दिखाया जाता है. इसके बाद उनके रिएक्शन्स भी दिखाए जाते हैं.
कैसे रहे रिएक्शन्स
वीडियो में अधिकांश लोगों को पानी पुरी पंसद आई जबकि सभी ने पहली बार ही उसे खाया था. वहीं कई लोगों को पानी पुरी खाकर अजीब भी लगा, एक आंटी को तो पानी पुरी तीखी लगी तो एक दो लड़कियां खुशी से भी हैरान होती दिखाई दीं. इसके अलावा बीच में हमें यह भी दिखाई देता है कि पुरी में पानी एक इंजेक्शन से डाला जा रहा है.