Last Updated:
Video Viral Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो में एक लड़की और अधेड़ के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. पहले तो समझ नहीं आया कि क्या हुआ, बाद में पता चला कि ड्रामा क्या है. लोग चटकारे लेकर वीडियो देख रहे हैं.

दिल्ली मेट्रो viral Video
हाइलाइट्स
- लड़की और अधेड़ के बीच बहस का वीडियो वायरल.
- लड़की ने अधेड़ को थप्पड़ मारा, बहस में नाली का कीड़ा कहा.
- वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो अपने शानदार सर्विस के लिए तो जानी ही जाती है, लेकिन एक और वजह है जिसके कारण दिल्ली मेट्रो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. दिल्ली मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ viral होता रहता है. कहीं किसी की लड़ाई हो जाती है तो कहीं कोई उल्टा सीधा वीडियो बनाता रहता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की और एक अधेड़ उम्र के आदमी के बीच बहस होते देखा जा सकता है. लड़की उस आदमी पर चिल्लाते हुए दिख रही है.
पेट दिखा रही, जूते पहने
वीडियो की शुरुआत मेट्रो के अंदर से होती है, जहां एक लड़की काला चश्मा पहनकर एक अधेड़ उम्र के आदमी पर चिल्ला रही होती है. पहले तो समझ नहीं आता कि क्या हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद पता चलता है कि लड़की ने किसी बात पर उस अंकल को थप्पड़ मार दिया है. फिर लड़की कहती है कि तेरे मुंह पर जो चांटा मारा है, उसे याद रखना. अंकल भी चुप नहीं रहते. वो भी लड़की को खूब सुनाते हैं, लेकिन लड़की की तेज आवाज के सामने उनकी एक नहीं चलती. इसके बाद अंकल लड़की को ताना मारते हैं कि मेट्रो में धूप का चश्मा क्यों पहन रखा है. ये सुनकर लड़की और भड़क जाती है और अंकल को नाली का कीड़ा तक कह देती है. इतना ही नहीं लड़की आगे कहती है कि ये भी कह दीजिए कि पेट दिखा रही है, जूते पहने हैं.
यूजर्स बोले वाह दीदी वाह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो @gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख से ऊपर लोग देख चुके हैं और कई सारे कमेंट आ गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि मैंने दिल्ली मेट्रो पर इतना सफर किया, लेकिन ऐसा क्लेश कहीं नहीं देखा. दूसरे यूजर ने लिखा कि वाह दीदी वाह. आपने तो अंकल की बोलती बंद कर दी.