Last Updated:
एक वायरल वीडियो में एक क्यूट छोटा से बंदर ने लोगों का दिल जीत लिया है. छोटे ट्रक में भागते हुए वह ट्रक समेत घास में गिर जाता है. वीडियो को लोगों ने बहुत ही पसंद किया है और मजेदार कमेंट्स रोचक बनाया है.

क्यूट बंदर और उसके छोटे ट्रक ने सबका दिल जीता. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- क्यूट बंदर का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने किया पसंद
- बंदर छोटे ट्रक में बैठकर घास में गिरा, वीडियो ने जीता दिल
- वीडियो को 7 करोड़ 46 लाख व्यूज मिले, मजेदार कमेंट्स आए
कई बार कुछ वीडियो बहुत ही छोटे और सरल से होते हैं. उनके बारे में आप किसी को एक ही लाइन में बता सकते हैं. लेकिन फिर भी देखने में वे इतने अच्छे लगते हैं कि बार बार देख कर भी मन नहीं भरता है. एक वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ है जिसमें एक बहुत ही क्यूट और छोटा सा बंदर अपने आकार के एक ट्रक में भाग रहा है. लेकिन यह ट्रक ज्यादा लंबा नहीं चलता और कुछ देर में ही वह घास में गिर जाता है. लोगों ने इस वीडियो को अपने कमेंट्स से बहुत ही दिलचस्प बना दिया है.
छोटा सा क्यूट सा बंदर
इसमें कोई शक नहीं कि एक नजर में यह वीडियो बहुत ही मामूली सा लगता है. वीडियो में हम एक छोटे से बंदर को देखते हैं जिसका आकार एक नवजात बच्चे से ज्यादा बड़ा नहीं लगता है. यह पतले हाथ पांव वाले क्यूट सा बंदर अपने हाथ में बहुत छोटा से सूटकेस लेकर एक खिलौने वाली गाड़ी में आकर बैठता है.
ट्रक भी उसी की तरह क्यूट
यह ट्रक नुमा खिलौना भी कम दिलचस्प नहीं है. यह केवल इतना ही बड़ा है कि बंदर उसके पीछे केवल बैठ ही सकता है. जैसे ही बंदर इसमें बैठता है, यह ऑटोमैटिक गाड़ी की तरह चलने लगता है. पहले बंदर सीढ़ियों से नीचे उतरता है और फिर लॉन में आकर कुछ देर पैदल चलने वाले रास्ते पर चलने के बाद पास में लगी क्यारियों के पास घास में गिर जाता है. बैकग्राउंड में कोई बच्चा गाड़ी के चलने की आवाज निकाल रहा है.