Wednesday, May 14, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMG'ड्रम से डर नहीं लगता भैया?' बीवी ने पति से पूछा, जवाब...

‘ड्रम से डर नहीं लगता भैया?’ बीवी ने पति से पूछा, जवाब में उसने किया कुछ ऐसा, जनता पूछने लगी मजेदार सवाल


Last Updated:

जबसे खबरों में पति-पत्नी की बेवफाई की खबरें छाई हुई हैं, सोशल मीडिया पर लोगों को मज़े लेने के बहाने मिल गए हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

'ड्रम से डर नहीं लगता भैया?' बीवी ने पति से पूछा, तो मिला दिलचस्प जवाब

पति-पत्नी का दिलचस्प वीडियो वायरल. (Credit- Instagram/dipusituvideos)

जब से हमारी ज़िंदगी में इंटरनेट और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स आए हैं, कुछ न कुछ ऐसा दिखाई दे ही जाता है, जो कभी हंसाता है या कभी डरा देता है. लोगों के छिपे हुए टैलेंट भी रील्स और वीडियोज़ के ज़रिये सामने आ रहे हैं. वहीं कुछ कॉमेडी वीडियो ही इतने दिलचस्प होते हैं कि देखकर बस मज़ा आ जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है.

जबसे खबरों में पति-पत्नी की बेवफाई की खबरें छाई हुई हैं, सोशल मीडिया पर लोगों को मज़े लेने के बहाने मिल गए हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप इसे देखेंगे, तो बिना हंसे रह नहीं पाएंगे क्योंकि ये कपल की नोंकझोंक नहीं बल्कि अलग ही लेवल की तनातनी है.

‘बेबी, मैं कैसी लग रही हूं?’
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पति घर के किचन में खड़े होकर परात में आटा लेकर खड़ा है. शायद वो इसे गूंथने की तैयारी में है. इसी बीच उसकी पत्नी हाथ में फोन लिए हुए आती है और उससे कैमरे के सामने ही पूछती है-‘बेबी, मैं कैसी लग रही हूं?’ बदले में पति कुछ बोलता नहीं है बल्कि हाथ में आटा लेकर उसके चेहरे पर फेंक देता है और पत्नी का पूरा चेहरा आटे से सन जाता है. ये वीडियो काफी मज़ेदार है, जो किसी को भी हंसने के लिए मजबूर कर देगा.

man throws flour on wife face, Husband wife video, husband throws flour on wife, man throws flour on wife face video goes viral, funny video, bizarre video
पति-पत्नी का दिलचस्प वीडियो वायरल. (Credit- Instagram/dipusituvideos)

 यहां देखिए वीडियो 

लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर dipusituvideos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को एक दिन के अंदर ही 30.8 मिलियन यानि 3 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है, जबकि बहुत से लोग इसे शेयर भी कर चुके हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा है- ‘भैय्या आपको ड्रम से डर नहीं लगता?’ वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा- ‘बेबी अब ड्रम में मिलेगा. ‘

homeajab-gajab

‘ड्रम से डर नहीं लगता भैया?’ बीवी ने पति से पूछा, तो मिला दिलचस्प जवाब





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments