Last Updated:
तस्वीर को आपको ध्यान से देखना है और इसमें मौजूद एक अलग से लेटर को ढूंढ निकालना है. ये काम वैसे तो मुश्किल नहीं है लेकिन जब आप इसे एक सीमित समय में करते हैं, तो ये मुश्किल ज़रूर हो जाता है.

तस्वीर में कहां छिपा है ऑड लेटर. (Credit- Bright Side)
पहेलियां तो वही मज़ेदार होती हैं, जिनमें आपके दिमाग और आंखों को अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ जाए. कई बार आंखों को भ्रमित करने वाली इन पहेलियों में सब कुछ साफ-साफ दिख रहा होता है लेकिन इन्हें बनाने वाले हमारे दिमाग से कुछ यूं खेल जाते हैं कि हमें पता ही नहीं चलता कि जो हम ढूंढ रहे हैं, वो कहां गुम हो गया. खासतौर पर अगर ये किसी अंक या लेटर से जुड़ी हुई हो, तो मुश्किल और बढ़ जाती है.
आपने तस्वीरों में से चीज़ें खोजने का चैलेंज तो खूब लिया है और उसे पूरा भी किया है, लेकिन आज हम आपको जो चैलेंज देने जा रहे हैं, वो ज़रा अलग है. तस्वीर को आपको ध्यान से देखना है और इसमें मौजूद एक अलग से लेटर को ढूंढ निकालना है. ये काम वैसे तो मुश्किल नहीं है लेकिन जब आप इसे एक सीमित समय में करते हैं, तो ये मुश्किल ज़रूर हो जाता है.
तस्वीर में कहां पर मौजूद है ऑड लेटर?
वायरल हो रही तस्वीर Bright side की ओर से बनाई गई है. इसमें आप देखेंगे कि X और K लेटर्स को अलग-अलग सीक्वेंस में लिखा गया है. ये काफी बड़े और साफ-साफ लिखे हैं, बावजूद इसके जब आपको इसमें से एक अलग सा लेटर ढूंढना होता है, तो ये मुश्किल लगने लगता है. आप खुद इस चैलेंज को एक्सेप्ट करिए और 6 सेकंड के अंदर-अंदर ऑड लेटर को ढूंढकर दिखाइए.

तस्वीर में कहां छिपा है ऑड लेटर. (Credit- Bright Side)
क्या आप पूरा कर पाए चैलेंज?
वैसे आपको बता दें कि ऑप्टिकल एल्यूज़न सॉल्व करने के शौकीन होंगे, उन्हें 6 सेकंड में ऑड लेटर दिख सकता है. अगर नहीं, तो हिंट ये है कि ये लेटर Y है.

यहां पर देखा जा सकता है ऑड लेटर. (Credit- Bright Side)
अगर आप अब भी इसे ढूंढने में स्ट्रगल कर रहे हैं, तो ज़रा तस्वीर में बाईं ओर देखिए. अगर आप इसे सॉल्व कर चुके हैं तो बधाई लेकिन अगर हार मान चुके हैं तो जवाब यहां देख सकते हैं.