Last Updated:
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन DJ फ्लोर पर नाचने के लिए खड़े हैं. फिर दुल्हन जिस गाने पर नाचना शुरू करती है, उसे सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे.

दुल्हन ने किया डांस, दूल्हे ने लुटाए पैसे. (Credit- Instagram/singramrtlaalbaabhn)
Bride Dance Video: हमारे देश में शादियों में खाने-पीने और बैंड बाज़ा के बाद तब तक रौनक नहीं लगती है, जब तक कि घराती और बाराती डांस नहीं करते. बैगर डांस की शादियां बिल्कुल अधूरी-अधूरी सी लगती है. हालांकि इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खुद दुल्हन ही दूल्हे के सामने जमकर डांस करती नज़र आ रही है और लोग उसे हैरानी से देखते रह गए.
वो दिन गए जब दुल्हनें अपनी शादी के दिन सकुचाती-शरमाती हुई रिश्तेदारों के सामने एंट्री करती थीं. अब तो शादी में दुल्हन का बिंदास अंदाज़ देखकर लोग तो एंजॉय करते ही हैं, खुद दूल्हे को भी उनका ये रूप अच्छा लगता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर पब्लिक दिलचस्प कमेंट कर रही है.
दुल्हन ने किया डांस, दूल्हे ने उड़ाए पैसे
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन डांस फ्लोर पर नाचने के लिए खड़े हैं. दूल्हा तो शांत खड़ा रहा लेकिन दुल्हन जैसे ही गाने पर नाचना शुरू करती है, वो मुस्कुराने लगता है. दरअसल दुल्हन जिस भोजपुरी गाने पर नाचना शुरू करती है, उसे सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे. लोगों ने भी इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं और बताया है कि दुल्हन आखिर इतनी खुश क्यों है.