Last Updated:
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बिना जिम और डाइट के सिक्सपैक एब्स बनाने की अनोखी तकनीक दिखाई गई है. इसमें एक शख्स तारों का इस्तेमाल कर अपने पेट पर सिक्स पैक बनाते दिख रहा है. लोगों को यह टेक्नोलॉजी बहुत मजेदार …और पढ़ें

लोगों को यह टेक्नोलॉजी मजेदार बहुत लगी. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिक्सपैक बनाने की अनोखी तकनीक दिखाई गई
- वीडियो में तारों का इस्तेमाल कर पेट पर सिक्स पैक बनाते दिखाया गया है
- वीडियो को 94 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं और लोगों ने इसे मजेदार पाया है
सोशल मीडिया पर आपको कई बार ऐसे आइडिया मिल जाते हैं जो आपको हैरान कर देते हैं. वहीं कई बार कुछ उपाय बच्चों वाले होते हैं और लोगों को गुदगुदा जाते हैं. इनमें से कुछ ऐसी भी होते हैं जो कि फनी तो होते ही हैं, लेकिन ऐसा भी लगता है कि यह उपाय कुछ तो काम कर ही जाता होगा. ऐसा ही एक अनूठा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सिक्सपैक एप बनाने की बहुत ही अनोखी तकनीक बताई गई है. इसके लिए ना तो डाइट करनी होगी ना ही जिम में पसीना बहाना होगा बस कुछ तारों की जरूरत होगी और नतीजा तुरंत आपके सामने होगा.
कैसे बने सिक्स पैक्स?
इस वीडियो में एक लड़के का पेट बहुत सपाट नहीं हैं, जैसा कि आम लोगों का होता है. एक शख्स उसके पेट में एक जाली लगाता दिख रहा है जिसके बाद उसके पेट में सिक्स पैक दिखते हैं खुले पेट में तो तार साफ दिखते हैं और शख्स उन तारों को पीछे ले जाकर लड़के की पीठ पर बांध देता है. हैरानी की बात लगे, लेकिन लड़के के सिक्सपैक एब्स साफ दिख रहे हैं.
दिखने भी लगते हैं पैक्स
दिलचस्प बात ये है कि तार पीछे ले जाकर शख्स उन्हें प्लास्क का इस्तेमाल कर के टाइट भी कर देता है जिससे लड़के के पेट में पैक उभर के दिखने लगते हैं. हैरानी की बात लगे, लेकिन अगर तारों को किसी तरह से छिपा दिया जाए तो यही लगेगा कि लड़के के पेट में सिक्सपैक एब्स बन गए हैं.