Tuesday, April 29, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGBihar News: जीजा की जेब काटने पर तुली थीं सालियां, तिलमिला उठा...

Bihar News: जीजा की जेब काटने पर तुली थीं सालियां, तिलमिला उठा दूल्हा, कह दिए वो वाले शब्द…फिर दुल्हन की निकली चीख


Last Updated:

Bihar News: शादी में दुल्हन पक्ष की लड़कियों ने दूल्हे से द्वार छेकाई की रस्म में 3 हजार रुपये मांगे, जिसे देने से दूल्हे ने साफ इंकार कर दिया. इसी पर विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लात घूसे चले.

जीजा की जेब काटने पर तुली थीं सालियां, तिलमिला उठा दूल्हा..दुल्हन की निकली चीख

दूल्हा दुल्हन पक्ष भिड़े.

हाइलाइट्स

  • दूल्हे ने द्वार छेकाई में 3 हजार रुपये देने से इंकार किया.
  • शादी समारोह जंग के मैदान में बदल गया.

पूर्णिया: वैसे तो जीजा-साली का रिश्ता हंसी-मजाक और नोकझोंक का होता है. लेकिन बिहार के पूर्णिया जिले में जो जीजा-साली के बीच नोकझोंक हुई की पुलिस बुलानी पड़ गई. पूरा मामला शादी के दौरान द्वार छेकाई की रस्म का है. दूल्हा अपनी साली को उसके उम्मीद से बहुत ही कम पैसा दे रहा था, जिसके चलते शादी समारोह जंग के मैदान में बदल गया. शादी समारोह में नाच गाने के बीच एकाएक धक्कामुक्की शुरू हो गई. लात घुसे और लाठी डंडे चलने लगे. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई.

ये पूरी घटना पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के दियारी गांव की है. यहां एक दूल्हा और दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कसबा थाना क्षेत्र के दियारी गांव में मुस्लिम समाज में लड़की की शादी थी. इस दौरान जब द्वार छेकाई की रस्म का समय आया तो हंसी मजाक वाला पल चीख पुकार में बदल गया.

सास से शादी कर गांव पहुंचा दामाद, टशन में कार से उतरे दोनों, नई दुल्हनियां देख युवक का बाप बोला- ‘तुम अब…’

शादी में दुल्हन पक्ष की लड़कियों ने दूल्हे से द्वार छेकाई की रस्म में 3 हजार रुपये मांगे, जिसे देने से दूल्हे ने साफ इंकार कर दिया. इसी पर लड़की पक्ष ने अपशब्द कह दिए. इससे मामला बिगड़ा और विवाद बढ़ गया. करीब एक मिनट के वायरल वीडियो में चीखती आवाजों के बीच दुल्हा और दुल्हन पक्ष को शादी समारोह वाले घर में आपस में भिड़ते देखा जा सकता है. वीडियो में घर पर लगा शादी समारोह का टेंट भी देखा जा सकता है.

वीडियो में गांव का पता बताते हुए ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि दियारी गांव में शादी समारोह में ये मारपीट हो रही है. वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हो रही धक्कामुक्की को देखा जा सकता है. एक पक्ष दूसरे पक्ष पर लात-घूंसे और लाठी चला रहा है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया. लड़के वाले दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ लेकर चले गए हैं.

वहीं घटना की जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि एक मारपीट का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है.

homebihar

जीजा की जेब काटने पर तुली थीं सालियां, तिलमिला उठा दूल्हा..दुल्हन की निकली चीख



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments