Monday, April 21, 2025
spot_img
HomeOMGChhatapur News: When the patient asked about the delay in coming, the...

Chhatapur News: When the patient asked about the delay in coming, the doctor got furious, first dragged the elderly patient and then beat him with kicks and punches, watch viral video


Last Updated:

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. दरअसल, 17 अप्रैल की सुबह जिला अस्पताल में नौगांव निवासी उधल लाल जोशी अपनी पत्नी लाली जोशी के साथ इलाज के लिए 30 किलोमीटर दूर से अस्पताल आए थे. जहां ब…और पढ़ें

X
जिला

जिला अस्पताल छतरपुर 

हाइलाइट्स

  • डॉक्टर ने बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल
  • बुजुर्ग ने डॉक्टर से लेट आने का कारण पूछा था
  • जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया

Chhatarpur District Hospital Bujurg Viral Video. कहते हैं कि डॉक्टर मरीज के लिए भगवान का रुप होता है लेकिन मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉक्टर एक बुजुर्ग की पिटाई कर रहा है. साथ ही बुजुर्ग को घसीटते हुए पुलिस चौकी तक ले जा रहा है.

दरअसल, ये मामला 17 अप्रैल की सुबह छतरपुर जिला अस्पताल का है. जहां नौगांव निवासी उधल लाल जोशी अपनी पत्नी लाली जोशी के साथ इलाज के लिए 30 किलोमीटर दूर से अस्पताल आए थे. जहां बुजुर्ग डॉक्टर से लेट आने का कारण पूछ लेते हैं. जिसके बाद डॉक्टर आग बबूला हो जाते हैं और बुजुर्ग को पीटना शुरू कर देते हैं. फिर कंपाउंडर की मदद से बुजुर्ग को घसीटते हुए पुलिस चौकी तक ले जाते हैं. वहां ले जाकर बुजुर्ग को जमीन पर पटक भी देते हैं. डॉक्टर बुजुर्ग के घुटने पर अपने पैर रखकर थप्पड़ भी मारते हैं. बुजुर्ग का कसूर केवल इतना था कि उन्होंने डॉक्टर से लेट आने का कारण पूछ लिया था.

पर्चा फाड़ा, थप्पड़ मारकर लात-घूंसों से पीटा
बुजुर्ग उधल लाल जोशी ने बताया कि वे गुरुवार सुबह 10 बजे अस्पताल के ओपीडी रूम नंबर 11 के सामने टोकन नंबर 178 लेकर लाइन में खड़े थे. ड्यूटी डॉक्टर काफी देरी से आए. उन्होंने कारण पूछा. इस पर डॉक्टर ने पहले उनका पर्चा फाड़ दिया. फिर उनके कान के नीचे थप्पड़ मारा. लात-घूंसों से पीटा. इसके बाद एक कंपाउंडर की मदद से हाथ पकड़कर घसीटते हुए अस्पताल में बनी पुलिस चौकी तक ले गए. वहां ले जाकर जमीन पर पटक दिया.

बिना इलाज कराए वापस लौटे बुजुर्ग दंपती
मौके पर मौजूद एक अन्य मरीज जीतेंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उनका कहना है कि पुलिस ने डॉक्टर और कंपाउंडर को केवल समझाइश देकर छोड़ दिया. बुजुर्ग दंपती बिना इलाज कराए ही वापस लौट गए.

वहीं, आरोपी डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा- मामले की जांच की जा रही है. सच्चाई सामने आ जाएगी.

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया
मामले का वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम अखिल राठौर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सीएमएचओ आरपी गुप्ता और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

homeentertainment

बुजुर्ग ने डॉक्टर साहब से किया सवाल तो जवाब में मिला “लात-घूंसे”, वीडियो वायरल



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments