Last Updated:
वायरल हो रहे वीडियो में देखेंगे कि शादी के लिए बेसब्र दूल्हा अपनी दुल्हन को माला पहनाने की कोशिश करता है, तभी उसकी एक्स गर्लफ्रेंड आकर कांड कर देती है. वो खुद माला पहन लेती है और उसे धोखेबाज कहकर चल देती है. ले…और पढ़ें

शादी को सात जन्मों का साथ माना जाता है. लेकिन कई बार शादियों में अड़चन आ जाती है. कभी दूल्हा शराब के नशे में पहुंच जाता है तो दुल्हन बारात लौटा देती है, तो किसी शादी में दुल्हन का बॉयफ्रेंड हंगामा करने लग जाता है. लेकिन कई बार शादी के नाम पर लोग मजाक उड़ाने से भी बाज नहीं आते. ऐसे में कोई सामने आकर खुद के भाई से शादी की बात करता है, तो कभी कोई महिला अपने देवर से दूसरी शादी की बात करती है. कई बार दूल्हे की प्रेमिका आकर शादी में अडंगा डालने लगती है. सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शादी के लिए दूल्हा बेसब्र है. वो दुल्हन को किसी भी तरह से माला पहना देना चाहता है. लेकिन तभी उसकी गर्लफ्रेंड आकर कांड कर देती है. इसके बाद जैसे ही दूल्हे के पैरों पर नजर गई, तो पोल खुल जाता है. शादी की सच्चाई सामने आ जाती है. लेकिन उसके पहले आपको हम वीडियो के बारे में बतला देते हैं.
इस वीडियो को निक्की दाहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @ndahiya2021 पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि मंडप सजा हुआ है. दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे के सामने हाथों में माला लेकर खड़े हैं. दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन को माला पहनाने के लिए बेसब्र है. वो जैसे ही दुल्हन को माला पहनाने चलता है, तभी अचानक भीड़ से एक लड़की सामने आती है और उसके माला को पहन लेती है. इसके बाद वो दुल्हन के हाथ से माला छीन लेती है और दूल्हे को पहनाकर वहां से चल देती है. इसके बाद वो जाते-जाते कहती है कि ये धोखा देने का नतीजा है. शादी में मौजूद मेहमान हैरान हैं कि ये क्यों किया? पहली बार में ये सबकुछ बिल्कुल असली शादी का लगता है. लेकिन असल में पता चलता है कि यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि बन-संवरकर सारे मेहमान भले खड़े हैं. लेकिन दूल्हा शेरवानी के नीचे जूते की जगह हवाई चप्पल पहना है.