Last Updated:
एक हैरान करने वाले मामले में नैरोबी नेशनल पार्क के पास एक शेर एक 14 साल की बच्ची पर हमला कर उसे जबड़े से पकड़ कर पास की नदी के किनारे ले गया. जब रेस्क्यू टीम के लोग वहां पर पहुंच तब तक उसकी मौत हो गई थी. घटना स…और पढ़ें

शेर ने बच्ची के जबड़े से घसीट कर ले गया जिसके बाद वह बहुत ही खौफनाक हालत में मिली. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
अक्सर लोग शेर या बाघ जैसे जानवरों के देखने के लिए किसी नेशनल पार्क या सेंक्चुरी जाते हैं. ऐसे में उम्मीद की जाती है कि ऐसी जगहों पर वन अधिकारी विशेष तौर पर सुरक्षा का ध्यान रखते होंगे. लेकिन कई बार कुछ अजीब से हादसे हो जाते हैं. एक ऐसी ही घटना में केन्या के नेशनल पार्क के पास एक शेर ने 14 साल की लड़की पर हमला किया और उसे नदी के किनारे तक ले गया,. जब तक रेस्क्यू टीम के लोग उसे बचाने पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी और उसकी हालत देख उनकी चीख निकल गई. हैरानी की बात ये थी कि बच्ची हमले के समय जानवरों के बाड़े में थी. घटना से नैरोबी नेशनल पार्क के पास के इलाकों में भी खासी दहशत है.
खून के धब्बों का पीछा करने पर मिली
केन्या की राजधानी से 80 मील दूर, नौरोबी नेशनल पार्क के पास से शेर के इस हमले की घटना हुई जिसने सभी को सकते में डाल दिया. हमले के समय में बच्ची एक रिहायशी इलाके के पास के एक रेंच में थी. जब रेस्कू टीम ने बच्ची के खून के धब्बों का पीछा किया, तब उन्हें पास की मबागाथी नदी के पास उसकी लाश मिली, जिसकी पीठ पर बड़े घाव के निशान मौजूद थे. तब तक शेर वहां से जा चुका था.
सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत
केन्या वाइल्डलाइफ सर्विस नके स्टाफ ने ऐलान किया है कि उन्होंने वहशी जानवर को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है और वे उसे पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा और हमलों को रोकने के लिए और ज्यादा सुरक्षा प्रबंध किए हैं. केन्या की राजधानी नैरोबी से केवल 6 मील की दूरी पर का यह नेशनल पार्क सफारी डेस्टिनेशन के रूप में मशहूर है.

नेशनल पार्क केन्या की राजधानी के करीब है और पार्क के पास के रिहायशी इलाकों में दहशत. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
और जानवरों से भी बढ़ रहा है खतरा
पार्क में शेर के अलावा चीता, तेंदुआ, जिराफ, भैंस, हाथी, सहित कई तरह के जानवर होते हैं जिनमें से कई आम लोगों के लिए बहुत खतरनाक हो सकते हैं. पार्क के अधिकारियों ने इस तरह की और भी कुछ घटनाओं के होने की पुष्टि की है. जिससे सफारी करने का जोखिम दिन ब दिन खतरनाक होता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जब विदेशियों ने ट्राइ किए गोलगप्पे, रिएक्शन देख खुशी से झूमे हिंदुस्तानी, कहा- ‘पानीपुरी जान है जान’
नैरोबी से ही 80 मील दूर न्येरी जगह पर एक हाथी के हमले में एक 54 साल के शख्स घायल हो गया था जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी. पिछले साल फरवरी में ही लकड़बग्घों के झुंड ने एक मल्टी मीडिया कैम्पस केपास एक शख्स को मार डाला और दो को घायल कर दिया था. सफारी जैसी जगहों पर ऐसी घटनाएं पर्यटकों के लिए भी चिंता बढ़ा रही है.