Monday, April 21, 2025
spot_img
HomeOMGरात होते ही घर में हिलने लगती हैं चीज़ें, आती हैं अजीब...

रात होते ही घर में हिलने लगती हैं चीज़ें, आती हैं अजीब आवाजें और गंध


Last Updated:

दुनिया भर में भूतों की पड़ताल करने वाले एक जोड़े ने ब्रिटेन का सबसे बदनाम भुतहा घर खरीदा है. इसके बारे में उन्होंने पहले भी सुन रखा था. नए घर में वे भूतों की गतिविधियों का अनुभव कर रहे हैं. इसे रिकॉर्ड कर फिल्म…और पढ़ें

रात होते ही घर में हिलने लगती हैं चीज़ें, आती हैं अजीब आवाजें और गंध

एमी और जेराड को पहले से पता था की यह घर भुतहा है. (तस्वीर: Instagram)

हाइलाइट्स

  • एमी और जेराड ने ब्रिटेन का भुतहा घर खरीदा.
  • वे भूतों की गतिविधियों का अनुभव कर रहे हैं.
  • वे अपने अनुभवों को रिकॉर्ड कर फिल्म बना रहे हैं.

क्या आप ऐसा घर खरीदना चाहेंगे जो कि भूतों और उनकी कारनामों के लिए बदनाम हो? भूतों और उनसे संबंधित जगहों की पड़ताल करने वाले एक कपल ने ऐसा ही किया है. उनका कहना है कि उन्होंने हाल ही में ब्रिटेन का सबसे ज्यादा बदनाम भुतहा घरों में से एक खरीदा है.  इतना ही नहीं, खरीदने के बाद से ही उन्होंने यहां भूतों की गतिविधियों के अनुभव होने लगे.  यहां तक कि वे अपने कुछ अनुभवों की फिल्म भी बना चुके हैं. बताया जाता है  कि एक समय चुड़ैलों का कैदखाना हुआ करता था.

ऐसे घरों की रहती है तलाश
मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एमी वेन और जेराड कटिंग ने दुनिया भर में भुतहा अनुभवों को हासिल करने के लिए घूमे हैं. जोड़ा सोशल मीडिया पर अपने पड़तालों और अनुभवों के लेकर एक सोशल मीडिया साइट भी चलाता है. वे भुतहा अनुभव वाले लम्हों कि रिकॉर्ड कर फिल्म बनाते हैं. उन्हें एक दिन दोस्तों से पता चला कि इंग्लैंड में द केज बिकाऊ है.

क्या है घर की कहानी?
द केज नाम का यह घर ब्रिटेन के एसेक्स के सेंट ऑसिथ गांव का है जिसकी चुड़ैलों को लेकर एक डरावनी एतिहासिक कहानी है. 16वीं सदी में इस घर में उर्सूला केम्प नाम की दाई रहा करती थी जो लोगों को इलाज भी किया करता था. लेकिन एक परिवार से झगड़ा होने के बाद उस पर जादू टोने के आरोप लगे और उसे जेल में डाल कर दो महिला अपराधियों के साथ फांसी दे गई थी. तभी से इस घर के मालिक भुतहा अनुभव महूसस करने लगे हैं.

Haunted house, भुतहा घर, Ghosts, भूत, Paranormal activities, पराअलौकिक गतिविधियाँ, Witch prison, चुड़ैलों का कैदखाना
अब घर की भुतहा घटनाओं की रिकॉर्ड कर फिल्म बनाना चाहते हैं. (तस्वीर: Instagram)

सुन रखा था घर के बारे में
जेरार्ड और एमी दोनों इस घर में काफी पहले आ चुके थे. हाल में इसके बारे में दोस्तों से बात करते समय पता चला कि यह सम्पत्ति बिकाऊ है. इसकी भुतहा कहानीयों के बारे में तो पहले ही उन्होंने काफी सुन रखा था, इसलिए उन्होंने तुरंत ही उसे खरीदने के बारे में पता करना शुरू कर दिया.

होने लगी हैं अजीब घटनाएं
नए घर में प्रवेश के बाद से उन्हें निराशा हाथ नहीं लगी. उन्हें अजीब से अनुभव होने लगे हैं जिन्हें वे समझा नहीं सकते हैं. यहां होने वाली घटनाओं में अधिकांश आवाज़ और गंध को लेकर हैं. इसके अलावा उन्होंने कई बार घर की चीज़ें अपने आप हिलते देखी हैं. हाल ही में उन्होंने घर में कैमरे भी लगाए हैं जिससे वे पराअलौकिक गतिविधियों को रिकॉर्ड कर सकें.

यह भी पढ़ें: 36 बार सूली पर चढ़ चुका है ये शख्स, हर साल ‘ईसा मसीह’ की तरह सलीब पर लटकता है, चौंका देगी वजह!

एमी का कहना है कि उनका ध्यान अभी तक इमारत की मरम्मत करना है ,क्योंकि यह लंबे समय से खाली रहने के कारण कई जगहों से जर्जर हो गई थी. इसके बाद वे यहां प्रयोग करने और पड़ताल करने लायक माहौल बनाएंगे.

homeajab-gajab

रात होते ही घर में हिलने लगती हैं चीज़ें, आती हैं अजीब आवाजें और गंध



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments