Last Updated:
आपने लोगों को ट्रेन, गाड़ी या बाइक से कॉलेज और ऑफिस जाते हुए देखा होगा. हालांकि एक लड़की ने ये बताकर लोगों को हैरान कर दिया है कि वो कॉलेज जाने के लिए नियमित तौर पर हवाई जहाज पकड़ती है. इसमें उसका खर्च रोज़ाना …और पढ़ें

रोज़ाना हवाई जहाज से कॉलेज जाती है लड़की.
स्कूल या कॉलेज जाने के लिए सभी स्टूडेंट्स अपनी दूरी और परिस्थिति के हिसाब से वाहन का चयन करते हैं कि वो वहां कैसे पहुंचेंगे. कुछ लोग अपने साधन से कॉलेज जाते हैं तो कुछ लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भरोसा करते हैं. कई लोग कार, कैब या ऑटो भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन शायद ही कोई इतना रईस होगा कि वो हवाई जहाज से उड़कर रोज़ाना कॉलेज अटेंड करने जाता हो.
एक लड़की ने ये बताकर लोगों को हैरान कर दिया है कि वो कॉलेज जाने के लिए नियमित तौर पर हवाई जहाज पकड़ती है. इसमें उसका खर्च रोज़ाना 20 हज़ार रुपये का होता है. आमतौर पर छात्र मेट्रो, ट्रेन या फिर कैब जैसे सस्ते साधनों का इस्तेमाल करके स्कूल-कॉलेज पहुंचते हैं. हालांकि जापान की रहने वाली एक लड़की ने ये बताकर लोगों को हैरान कर दिया कि वो कॉलेज जाने के लिए नियमित तौर पर हवाई जहाज पकड़ती है.
हवाई जहाज से कॉलेज जाती है लड़की
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 22 साल की युज़ुकी नाकाशिमा नाम की एक लड़की रोज़ाना फ्लाइट लेकर कॉलेज जाती है. वो खुद टोक्यो में रहती है और उसकी यूनिवर्सिटी वहां से करीब 1000 किलोमीटर दूर फुकुओका में है. युज़ुकी इतनी दूरी के बाद भी अपनी एक भी क्लास नहीं छोड़ती है और रोज़ाना चार घंटे फ्लाइट में बिताकर अप-डाउन करती है. उसका कहना है कि इस इस तरह से उसे रोज़ाना करीब 20 हज़ार रुपये ट्रैवेल में खर्च करने पड़ते हैं. उसका एक तरफ का फ्लाइट का किराया ही 15,000 येन यानि करीब 9,000 रुपये है, तो राउंड ट्रिप 18000 रुपये की पड़ती है. इसके बाद वो बस से यूनिवर्सिटी तक पहुंचती है.