Monday, April 21, 2025
spot_img
HomeOMG25वीं मंज़िल से गिर पड़ी बच्ची, ढूंढते रह गए मां-बाप, फिर साक्षात...

25वीं मंज़िल से गिर पड़ी बच्ची, ढूंढते रह गए मां-बाप, फिर साक्षात देखा चमत्कार, बोले- ‘भगवान ने किया ये’


Last Updated:

Miracle escape of child: चीन में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. आमतौर पर जिस ऊंचाई से गिरने के बाद इंसान बच ही नहीं पाता है, उस ऊंचाई गिरकर भी एक बच्ची लोगों को जिस हालत में मिली, उसे देखकर उनकी आंखें चौंधिया …और पढ़ें

25वीं मंजिल से गिर पड़ी बच्ची, ढूंढते रह गए मां-बाप, फिर साक्षात देखा चमत्कार!

25वें फ्लोर से नीचे गिरी बच्ची, फिर भी बची.

आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी- जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय. वाकई जिसे भगवान खुद इस दुनिया में रखना चाहते हैं, उसे कोई भी मार नहीं सकता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मरने वाले एक मंजिल की छत से गिरकर भी मर जाते हैं और अगर किसी को बचना होता है, तो 25वीं मंजिल से गिरकर वो बच जाता है. ाज एक ऐसी ही घटना हम आपको बताएंगे.

चीन में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. आमतौर पर जिस ऊंचाई से गिरने के बाद इंसान बच ही नहीं पाता है, उस ऊंचाई गिरकर भी एक बच्ची लोगों को जिस हालत में मिली, उसे देखकर उनकी आंखें चौंधिया गईं. उन्हें उम्मीद थी कि बच्ची या तो को बेहद गंभीर हालत में बेहोश मिलेगी या फिर हो सकता है कि उसकी जान ही चली गई हो. उन्हें इस नज़ारे की उम्मीद नहीं थी, जो उन्होंने देखा.

25वें फ्लोर से नीचे गिर गई बच्ची
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 9 साल की एक बच्ची 25वें फ्लोर की खिड़की से नीचे गिर गई. पिता को जब बच्ची घर में कहीं नहीं मिली तो उसने मां को फोन करके पिता ने बताया कि बच्ची घर में होमवर्क कर रही थी लेकिन मिल नहीं रही है. खिड़की से बाहर देखने के बाद भी वो नहीं मिली सिर्फ उसकी चप्पल दिख रही थी. इसी बीच बिल्डिंग मैनेजर ने बताया कि 7वें फ्लोर पर कुछ गिरने की आवाज़ आई थी और वहां पर एक लड़की पड़ी हुई है. माता-पिता नीचे आए तो बच्ची उन्हें वहां नहीं मिली.

जाको राखे साइयां …
काफी देर बाद उन्हें बच्ची स्कूल की यूनिफॉर्म में मिली और उसके कान और चेहरे पर खून था. हैरानी की बात ये थी कि बच्ची बेहोश तक नहीं हुई थी. उसने बताया कि गर्मी लगने पर उसने खिड़की खोली थी और खिड़की का फ्रेम ढीला होने की वजह से वो नीचे गिर पड़ी. बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पता चला कि 18 फ्लोर नीचे गिरने के बाद भी उसके दिमाग पर कई चोट नहीं आई. सिर्फ कुछ हड्डियों में फ्रैक्चर था, जिसका इलाज चल रहा है. बच्ची की मां ने बताया कि उसका ज़िंदा बचना वाकई चमत्कार है और ये सिर्फ भगवान ने किया है.

homeajab-gajab

25वीं मंजिल से गिर पड़ी बच्ची, ढूंढते रह गए मां-बाप, फिर साक्षात देखा चमत्कार!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments