Monday, April 21, 2025
spot_img
HomeOMG470 साल पहले हुई भव‍िष्‍यवाणी अब हो रही सच! पोप फ्रांस‍िस की...

470 साल पहले हुई भव‍िष्‍यवाणी अब हो रही सच! पोप फ्रांस‍िस की मौत से गहरा कनेक्‍शन


Last Updated:

Pope Francis Death: पोप फ्रांसिस की आज मौत हो गई. इसके बाद नास्त्रेदमस की एक भविष्यवाणी की ओर लोगों का ध्यान गया है, जिसमें एक 88 साल के बूढ़े पोप की मौत की बात कही गई थी.

470 साल पहले हुई भव‍िष्‍यवाणी अब हो रही सच! पोप फ्रांस‍िस की मौत से कनेक्‍शन

नास्त्रेदमस ने सदियों पहले ही एक बूढ़े पोप की 88 साल में मौत की भविष्यवाणी की थी.(Image: Social Media)

हाइलाइट्स

  • पोप फ्रांसिस की 88 साल की उम्र में मौत हुई.
  • नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में 88 साल के पोप की मौत का जिक्र है.
  • पोप फ्रांसिस की मौत निमोनिया से हुई.

नई दिल्ली. पोप फ्रांसिस की 88 साल की उम्र में वेटिकन में निमोनिया से मौत हो गई. दुनिया भर के कैथोलिक पोप फ्रांसिस की मृत्यु पर शोक मना रहे हैं. उनका निधन ईस्टर को हुआ. इसी बीच पोप के बारे में मशहूर भविष्यवेत्ता नास्त्रेदमस की 16वीं सदी की भयावह भविष्यवाणी कई लोगों को याद आ गई. उसमें एक 88 साल के पोप की मौत होने की चेतावनी दी गई है. 1555 में लिखते हुए फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस ने मानवता के भविष्य के लिए कई भयावह भविष्यवाणियां कीं. जिनमें ‘क्रूर युद्ध’, प्राकृतिक आपदाएं और प्लेग की वापसी शामिल हैं.

फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस की उनकी भविष्यवाणियों के प्रकाशित होने के 11 साल बाद मौत हो गई. नास्त्रेदमस ने एक ‘बहुत बूढ़े’ पोप की मौत की एक भविष्यवाणी की थी. ये पोप फ्रांसिस के बारे में हो सकती है. वे इस साल की शुरुआत में पहली बार गंभीर रूप से बीमार पड़े थे. गौरतलब है कि वेटिकन ने सोमवार को अर्जेंटीना में जन्मे पोप की मौत की घोषणा की. जो पिछले कुछ हफ्ते अस्पताल में एक बीमारी से जूझते हुए बिता रहे थे, जो निमोनिया में बदल गई थी.

अपनी प्रसिद्ध भविष्यवाणियों की किताब में लिखते हुए फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस ने लिखा कि ‘एक बहुत बूढ़े पोप की मृत्यु के बाद एक अच्छी उम्र का रोमन चुना जाएगा. नास्त्रेदमस ने पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के विवरण का भी संकेत दिया. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों की व्याख्या लंबे समय से की जा रही है. कई लोगों का दावा है कि उन्हें बहुत शाब्दिक रूप से नहीं लिया जाना चाहिए.

तुमने प्यार ठुकराया तो पादरी बन जाउंगा… 12 साल में प्रपोज, बाउंसर का किया काम, पोप फ्रांसिस के अनसुने किस्से

फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस को पहले एडॉल्फ हिटलर के उदय और कोविड महामारी सहित अनगिनत प्रमुख विश्व घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी करने का श्रेय दिया गया है. गौरतलब है कि फ्रांसिस को पहली बार 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें कई कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा था. पिछले साल, पोप को अपने स्वास्थ्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसमें पेट में हर्निया और दो बार गिरना शामिल था.

homeajab-gajab

470 साल पहले हुई भव‍िष्‍यवाणी अब हो रही सच! पोप फ्रांस‍िस की मौत से कनेक्‍शन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments