Last Updated:
शादी के इस सीजन में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. अब एक नए-नवेले कपल की सुहाग की सजी सेज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पहली रात रोमांस की जगह फल खाने का कर दिया इंतजाम (इमेज- फाइल फोटो)
शादी-ब्याह भारत में लोग अपनी पूरी जिंदगी याद रखते हैं. हर कोई चाहता है कि उसकी शादी काफी खास हो. आखिर जिंदगी में एक बार शादी के इरादे से सेहरा सजाने वाले और दुल्हन बनने वाली इतनी इच्छा तो रख ही सकती है. जब से सोशल मीडिया का चलन आया है, तब से लोग इन इवेंट्स के वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. ऐसे कई मोमेंट्स होते हैं जो वायरल भी हो जाते हैं.
ऐसे ही एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक कपल की सजी हुई सुहागरात की सेज की झलक दिखाई गई. जैसे ही लोगों ने इस सेज को देखा, उनकी हंसी छूट गई. लोग कन्फ्यूजन में है कि ये कपल अपनी शादी की पहली रात रोमांस करेगा या अपनी सेहत बनाएगा. आखिर क्यों, आप भी देखिये?
सुहाग की सेज को बनाया फल मंडी
जैसा की हम जानते हैं कि शादी कर जब नई-नेवली दुल्हन अपने ससुराल आती है तो दूल्हे की भाभियां उसके लिए सुहाग की सेज सजाती हैं. इस मामले में भी भाभियों ने मिलकर सेज सजाई थी. आमतौर पर फूलों से सेज की सजावट की जाती है. लेकिन इस मामले में अलग ही नजारा देखने को मिला. ना सिर्फ यहां फूलों का इस्तेमाल किया गया था बल्कि साथ में टांगे गए थे सीजनल फल. इसे देख लोगों की हंसी छूट गई.