Last Updated:
वायरल वीडियो में देखेंगे कि एक लड़की छोटे कपड़ों में मंदिर गई. उसे पंडित जी ने अंदर जाने से रोक दिया. वो गुस्से में अपने बॉयफ्रेंड को सारी बात बताई. ऐसे में लड़के ने जिस होशियारी से लड़की को सबक सीखाया, उसे देख…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में जाती है. वो जैसे ही मंदिर तक पहुंचती है, तुरंत उसे पंडित जी अंदर जाने से रोक देते हैं. पंडित जी ने कुछ गलत नहीं कहा, लेकिन लड़की को मनमर्जी के कपड़े पहनने की आजादी याद आ गई. फिर भी बात नहीं बनी, तो वो इस बात की शिकायत अपने बॉयफ्रेंड से करने गई. लड़की को लगा कि शायद बॉयफ्रेंड कुछ करेगा. ऐसे में लड़के ने आराम से अपनी गर्लफ्रेंड की बात सुनी. फिर मूड ठीक करने के लिए क्लब में पार्टी के लिए चलने को कहा. लेकिन वहां पर लड़के ने जो होशियारी दिखाई, उसे देखने के बाद आप भी गदगद हो जाएंगे. लेकिन वीडियो में आखिर ऐसा क्या हुआ? आइए हम आपको बताते हैं. लेकिन उससे पहले बता दें कि इस वीडियो को सोशल मैसेज देने के उदेश्य से बनाया गया है.
दरअसल, लड़की छोटे कपड़ों में जैसे ही मंदिर पहुंचती है. पंडित जी उसे देखकर कहते हैं कि बेटा आप अंदर कहां जा रही हैं? लड़की कहती है कि मैं मंदिर के अंदर जा रही हूं. इस पर पंडित जी कहते हैं कि आप ऐसे अंदर नहीं जा सकतीं, क्योंकि आपने कपड़े सही नहीं पहने हैं. लड़की नाराज हो जाती है और कहती है कि मेरा जो मन आएगा, मैं वो पहनूंगी. इस पर पंडित जी कहते हैं कि देखिए, आप जो चाहे, वो कपड़े पहन सकती हैं, लेकिन आपको हमारी सभ्यता का खयाल भी रखना चाहिए. लड़की ने कहा कि आपकी हिम्मत कैसे हुई, मेरे कपड़ों पर कमेंट करने की. तुम्हे तो मैं अभी बताती हूं. इसके बाद वो अपने घर जाती है. लेकिन उसे देखकर उसका बॉयफ्रेंड पूछता है कि तुम परेशान क्यों हो? इसके बाद लड़की सारा मामला उसे बतलाती है. वो बॉयफ्रेंड से कहती है कि पंडित ने मेरे कपड़ों पर कमेंट किया. वो कह रहा था कि आपने बहुत छोटे कपड़े पहने हैं.