Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeOMGइस सांप को मारने का मतलब 25000 चूहों को आजाद छोड़ना, पहचान...

इस सांप को मारने का मतलब 25000 चूहों को आजाद छोड़ना, पहचान लें..ये है इंसानों का दोस्त!  


Last Updated:

Rat Snake Specialty: धामन या घोड़ा पछाड़ प्रजाति के सांप को सभी ने देखा होगा. ये बहुत तेज चलते हैं और चूहों का शिकार करते हैं. इसलिए इन्हें रैट स्नेक कहा जाता है. लेकिन, इनके बारे में कुछ अफवाह भी है, जिसकी वजह स…और पढ़ें

X
रैट

रैट स्नेक की खासियत.

हाइलाइट्स

  • ये सांप चूहों का शिकार करता है, दूध नहीं पीता
  • इस सांप के काटने से कोई नुकसान नहीं होता
  • सांप को मारने से 25 हजार चूहों को मिलेगी आजादी

Snake News: सांपों के बारे में अक्सर कई किस्से-कहानी सुनने को मिलते हैं. सांपों को इंसानों का दुश्मन बताया जाता है. यहां तक की फिल्मों में तो ये भी दिखा दिया जाता है कि सांप बदला लेता है. ऐसे में सांपों को लेकर समाज में डर बैठ गया है. सांप दिखने पर लोग या तो घबरा जाते हैं या आत्मरक्षा में उनको मार देते हैं. कई ऐसे सांप मार दिए जाते हैं, जिनमें जहर भी नहीं होता. आज एक ऐसे ही सांप की चर्चा, जिसमें जहर तो नहीं होता, लेकिन ये इंसानों का दोस्त होता है.

हम बात कर रहे है धामन सांप की, जिसे Rat Snake भी कहा जाता है. अब इसे रैट स्नेक क्यों कहते हैं और ये मानव का दोस्त कैसे है? इस बारे में आपको इस खबर में बताएंगे. लेकिन इससे पहले बता दें कि इस सांप के बारे में एक अफवाह भी प्रचलित है, वो ये कि धामन प्रजाति का सांप दूध पीता है. कहा तो यहां तक भी जाता है कि अगर ये सांप गाय-भैंस के थन से दूध पी ले तो वो दोबारा जीवन में दूध नहीं देतीं. हालांकि, ये बात पूरी तरह से अफवाह है. क्योंकि, कोई भी सांप दूध नहीं पीता.

दूध पचाने की क्षमता सांपों में नहीं
स्नेक एक्सपर्ट डॉ. डीएस श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि धामन सांप अक्सर तबेले और गाय भैंस वाले स्थान पर पाया जाता है. इससे लोगों में ये धारणा बन जाती है कि ये सांप गाय का दूध पीता है. जबकि, सांप दूध कभी पी ही नहीं सकता. दूध आपको और हमको पसंद है, इसका ये मतलब नहीं कि दूध सांप को भी पसंद हो. दूध पचाने की क्षमता सांपों के पास होती ही नहीं है. इस वजह से सांप दूध नहीं पी सकता है.

धामन सांप दूध नहीं पी सकता
पलामू में भी एक मामला कभी सामने आया था कि धामन सांप ने एक गाय के थन से दूध पिया था. लेकिन, सांप दूध कैसे पी सकता है. दूध पीने के लिए जीभ और जबड़े से थन को पकड़कर चूसना पड़ेगा. ये काम सांप के बस का नहीं. सांप के पास जीभ नहीं होती और न ही चूसने की क्षमता.

मानव का दोस्त कैसे
एक्सपर्ट ने बताया, धामन सांप मानव का दोस्त है. इसके पास जहर नहीं होता है. ऐसे में ये सांप अगर आपको काट ले तो इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा. लेकिन, इस सांप को देखते ही मारने की गलती न करें. क्योंकि ये सांप आपका दुश्मन नहीं बल्कि दोस्त है. अगर आप एक धामन सांप को मारते हैं तो 25 हजार चूहों और उसके परिवार को आजाद कर देते हैं. इससे मानव और किसान को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है.

25 से 30 हजार चूहों को बनाता है भोजन
धामन सांप अगर तबेले में दिख रहा है तो इसका वजह ये है कि चूहा गाय और भैंस के तबेले में बिल बनाकर रहते हैं. इनका शिकार करने के लिए धामन सांप चूहों के पीछे जाता है, न कि दूध पीने. ऐसे में इस सांप को न मारें, ना ही इस सांप पर गलत आरोप लगाएं कि ये दूध पीता है. ये मानव का दोस्त है, जो अपने जीवन काल में चूहों के प्रकोप से मानव को बचाता है.

homeajab-gajab

इस सांप को मारने का मतलब 25000 चूहों को आजाद छोड़ना, पहचानें..इंसानों का दोस्त!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments