Last Updated:
सिक्किम के युमथांग घाटी घूमने के दौरान एक लड़की को अचानक पांच सौ का चालान थमा दिया गया. लड़की ने कोई ट्रैफिक रूल नहीं बल्कि प्रकृति का नियम तोड़ा था. आखिर क्या है ये मामला?

छोटे से फूल तोड़ने के लिए लड़की को भरना पड़ा पांच सौ का जुर्माना (इमेज- फाइल फोटो)
दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं. भारत में ही ये कई टूरिस्ट स्पॉट्स हैं जो अपने नजारों की वजह से लोगों के बीच मशहूर है. अपनी व्यस्त जिंदगी में सुकून के दो पलों के लिए लोग इन स्पॉट्स पर चले जाते हैं लेकिन अफ़सोस की बात है कि जिस खूबसूरती को देखने को जाते हैं, उसे ही बर्बाद कर वहां से लौटते हैं. जैसे ही कोई जगह अपनी खूबसूरती के कारण मशहूर होता है, वैसे ही लोगों द्वारा उसे गंदा कर दिया जाता है.
इस समस्या से सिक्किम के कई टूरिस्ट स्पॉट भी गुजर रहे थे. इसी में से एक है युमथांग घाटी. लेकिन यहां के अधिकारीयों ने अपनी घाटी की खूबसूरती को बनाए रखने तरीका ढूंढ निकाला. घाटी में घूमने आए लोग यहां लगे फूलों को तोड़ कर इसकी सुंदरता को खत्म कर देते थे. ऐसे में अब जो भी टूरिस्ट फूल तोड़ता पकड़ा जाता है उसे जुर्माना भरना पड़ता है. युमथांग घाटी घूमने आई एक महिला ने भी इस रूल को तोड़ा और उसे तनमा दिया गया पांच सौ का चालान.
तोड़ा था पर्पल रंग का फूल
अक्सर लोग घूमते हुए कहीं भी थूक देते हैं. चिप्स खाकर पैकेट फेंक देते हैं. डस्टबिन होते हुए भी खुले में कचरा फेंक देते हैं. लेकिन सिक्किम के युमथांग घाटी में आने वाले टूरिस्ट्स यहां के प्रकृतिक नजारों को बर्बाद कर रहे थे. वो घाटी के फूलों को तोड़ देते हैं. ऐसे में अब यहां एक नया नियम बनाया गया है. जो भी घाटी में फूल तोड़ता हैं, उसे जुर्माना भरना पड़ता है. एक महिला ने घाटी से छोटा सा फूल तोड़ा था. पर्पल रंग के इस फूल के बदले उसे पांच सौ का जुर्माना भरना पड़ा.