Last Updated:
41 साल की ब्रिटनी ब्लांड नाम की महिला ने अपने बारे में चौंकाने वाली बातें बताई हैं. महिला का दावा है कि उसने पिछले कई सालों से साबुन, टूथपेस्ट, शैंपू और डियो तक छोड़ दिया और उसे इससे जमकर फायदा भी हुआ है.

महिला ने छोड़ दिए सारे कैमिकल प्रोडक्ट. (सांकेतिक तस्वीर)
आजकल हमारी खूबसूरती निखारने से लेकर घर में साफ-सफाई से रहने तक के लिए हमारे पास बहुत कुछ मौजूद है. हर तरफ आपको कॉस्मेटिक्स के विज्ञापन मिल जाएंगे और हर कोई अपने-अपने ब्रांड की तारीफ करता हुआ दिख जाएगा. ऐसे में लोग कनफ्यूज़ हो जाते हैं कि क्या इस्तेमाल करें और क्या नहीं? एक महिला ने इन सब समस्याओं का हल एक झटके में निकाल लिया.
41 साल की ब्रिटनी ब्लांड नाम की महिला ने अपने बारे में चौंकाने वाली बातें बताई हैं. महिला का दावा है कि उसने पिछले कई सालों से साबुन, टूथपेस्ट, शैंपू और डियो तक छोड़ दिया और उसे इससे जमकर फायदा भी हुआ है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटनी का कहना है कि अपनी ज़िंदगी को इस तरह बदलने की वजह से उसकी बीमारियां लगभग खत्म हो गई हैं और वो खुशहाल ज़िंदगी जी रही है.
बीमारियों से तंग आ गई थीं ब्रिटनी
ब्रिटनी ब्लांड का कहना है कि अपनी ज़िंदगी में करीब 10 सालों तक उनका स्वास्थ्य बहुत ही खराब रहा. नर्स रह चुकीं ब्रिटनी के 3 बच्चे हैं और उनकी शादी को 24 साल हो चुके हैं. साल 2015 में उनका वज़न बढ़ गया और वे तरह-तरह की समस्याओं से गुजर रही थीं. उनकी दो मेजर सर्जरी हुईं और अपेंडिक्स का भी ऑपरेशन हुआ. बावजूद उसके उनकी समस्याएं खत्म नहीं हुईं, तब साल 2023 में उसे पता चला कि उसे Ehlers-Danlos Syndrome है, जिसकी वजह से उसका शरीर लगभग खत्म हो रहा है.
यूं बदल डाली अपनी ज़िंदगी
अंग्रेज़ी दवाओं से तंग आ चुकी ब्रिटनी ने यहां से अपनी ज़िंदगी बदल ली. उसने होलिस्टिक ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दिया और पूरी तरह प्राकृतिक चीज़ों पर भरोसा करने लगी. उसने सारे कैमिकल प्रोडक्ट बंद कर दिए. शैंपू की जगह सोडा और सिरका, टूथपेस्ट की जगह घर में बना मंजन और डियो की जगह पर मैग्नीशियम बेस्ड अपना डियो बना लिया. इसके बाद उसकी ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव आए. बिना दवाओं के भी उसकी लाइफ पहले से बेहतर हुई. उसके दांत मजबूत हुए, बाल स्वस्थ और शरीर से कोई दुर्गंध नहीं आती. अब वो लोगों को भी इसके बारे में बताती है और अपना होलिस्टिक केयर ब्रांड खोल लिया है.