Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों को शादी को लेकर ज्ञान दे रही है. उसने कुंवारे लोगों को समझाया है कि शादी के लिए उतावलापन मत करो क्योंकि इसकी सच्चाई कुछ और ही है.

भाभी ने दी शादी न करने की सलाह. (Credit- Instagram/ akshu_walhekar_24)
इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में हमें बहुत कुछ देखने और पढ़ने के लिए मिल जाता है. कई बार ये हमारे ज्ञान को बढ़ाने वाली होती हैं तो कई बार सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से हम इन्हें देखते हैं. हालांकि इन्हीं में से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो न सिर्फ दिलचस्प लगते हैं बल्कि हम इन्हें देखने के लिए रुक भी जाते हैं. इस वक्त एक ऐसी ही क्लिप वायरल हो रही है.
आपने अपने परिवार और समाज के लोगों को दूसरों पर शादी के लिए दबाव डालते हुए देखा होगा. हालांकि जिस महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, वो लोगों को शादी को लेकर अलग ही ज्ञान दे रही है. उसने कुंवारे लोगों को समझाया है कि शादी के लिए उतावलापन मत करो क्योंकि इसकी सच्चाई कुछ और ही है.
‘शादी करने को मरे जा रहे हो?’
वीडियो में एक महिला अपने घर के किचन में दिखाई दे रही है. उसने साड़ी पहनी हुई है और किचन में कुछ काम कर रही है. इसी बीच वो मुड़ती है और लोगों को शादी के बारे में बताना शुरू करती है. महिला कहती है -‘अगर तुम शादी करने के लिए बड़े उतावले हो रहे हो या मरे जा रहे हो, तो सच्चाई जान लो’ इसके बाद महिला कहती है कि ‘बेटा ज़िंदगी तुम्हारी झंड हो जाएगी, एक बार शादी होने दो.’