Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeOMGशादी के बाद पहली बार मायके आई लड़की, लाल साड़ी पहन गई...

शादी के बाद पहली बार मायके आई लड़की, लाल साड़ी पहन गई घर के पीछे, पड़ोसी ने देख लिया कारनामा


Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक प्रेमी जोड़े के मिलन का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो को प्रेमी जोड़े के गांव में रहने वाले एक शख्स ने छिपकर रिकॉर्ड किया था और फिर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.

शादी के बाद मायके आई लड़की, लाल साड़ी में गई पीछे, पड़ोसी ने देख लिया कारनामा

शादी के बाद प्रेमी से मिलने घर के पीछे गई थी प्रेमिका (इमेज- सोशल मीडिया)

सौरभ हत्याकांड के बाद से लोगों के मन में शादी को लेकर खौफ भर गया है. आखिर हो भी क्यों ना? पहले लोग अपनी शादी से खुश ना होने पर भी समाज के डर से कॉम्प्रोमाइज़ कर लेते थे. लेकिन इसके बाद जमाना थोड़ा एडवांस हुआ और फिर तलाक के मामले बढ़ने लगे. लेकिन इन दिनों देखने को मिला है कि अगर कपल साथ खुश नहीं है तो अपने रास्ते अलग करने की जगह वो सामने वाले को ही रास्ते से हटा देता है.

ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे के होने की वजह से एक की हत्या कर दी जा रही है. सौरभ हत्याकांड में भी उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति को ही नीले ड्रम में भर दिया. इसके बाद प्रेमी के साथ जमकर होली खेली और वेकेशन एन्जॉय किया. ऐसे में अब लोग शादी से डरने लगे हैं. अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद शादी के इच्छुक लोग दुबारा से सोच-विचार करने लगेंगे. वीडियो में एक महिला अपनी शादी के बाद भी प्रेमी से छिपते-छिपाते मिलती नजर आई.

शादी के बाद आई थी मायके
वायरल हो रहा वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है. इसमें एक नवविवाहिता को लाल रंग के जोड़े में अंडर कंस्ट्रक्शन मकान के पीछे आते देखा गया. तभी एक युवक बॉउंड्री से छलांग मार अंदर गया. उसने झट से महिला को गले लगा दिया. ऐसा लगा रहा था जैसे महिला भी युवक से मिलने को बेसब्र थी. दोनों ने चंद लम्हे एक-दूसरे की बांहों में बिताए और उसके बाद युवक ने महिला को चले जाने को कहा. बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन महिला की शादी कहीं और हो गई. शादी के बाद पहली बार मायके आने पर वो अपने प्रेमी से मिलने गई थी.

छिपकर बनाया वीडियो
इस प्रेमी युगल के मिलन का ये वीडियो गांव के ही एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. दूर अपने घर की छत से ज़ूम कर उसने वीडियो बनाया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट में कहा कि अब तो शादी से डर लगने लगा है. शादी के बाद धोखा देना जैसे फैशन में आ गया है. इससे पहले की महिला का पति नीले ड्रम में भर जाए, उसे रिश्ता तोड़ देना चाहिए. वहीं कई ने ऐसी महिलाओं को शादी कर किसी की जिंदगी बर्बाद ना करने की सलाह दी.

homeajab-gajab

शादी के बाद मायके आई लड़की, लाल साड़ी में गई पीछे, पड़ोसी ने देख लिया कारनामा





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments