Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @parasram_todkar1412 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कोई व्यक्ति अपने घर में रखे कूलर में पानी भर रहा है. उसने किसी भी तरह के तामझाम से बचने के लिए गजब जुगाड़ लगाया है.

पानी भरने का ऐसा जुगाड़ कहीं देखा है? (फोटो: Instagram/@parasram_todkar1412)
गर्मी का सीनज शुरू हो गया है और लोगों को कूलर-एसी की तलब होने लगी है. एसी को एक बार सर्विस करवा दिया जाए तो फिर सिर्फ स्विच ऑन कर के ठंडी हवा खाना ही बाकी रह जाता है. पर कूलर के साथ ऐसा नहीं है. आपको हर दिन कुछ-कुछ घंटों पर उसमें पानी भरना पड़ता है जो काफी बोरिंग और थका देने वाला काम होता है. हालांकि, कुछ लोग इसमें भी जुगाड़ खोज ही लेते हैं. एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें किसी ने कूलर में पानी भरने का गजब जुगाड़ सोचा है. इसे देखकर आपके मुंह से एक ही बात निकलेगी, कतई आलसी लोग हैं! इस जुगाड़ में पाइप की जरूरत ही नहीं है, सिर्फ एक बोतल ने ही पानी भर डाला!
इंस्टाग्राम अकाउंट @parasram_todkar1412 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कोई व्यक्ति अपने घर में रखे कूलर में पानी भर रहा है. उसने किसी भी तरह के तामझाम से बचने के लिए गजब जुगाड़ लगाया है. व्यक्ति ने कूलर को हाथ धोने वाले बेसिन के पास खींच दिया, और फिर उसमें एक बोतल लगा दी. बोतल को भी काफी अलग ढंग से लगाया गया है. उसे नीचे से काट दिया गया है, जिसमें नल घुस गया है.