Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि सुहागरात वाले दिन बीवी अपने पति से ऐसी चीज की डिमांड करती है, जिसे सुनकर उसके होश उड़ जाते हैं. बाद में पत्नी कहती है कि मैं तो टेस्ट ले रही थी. लेकिन फिर जो दूल्हे ने क…और पढ़ें

सोशल मीडिया के इस दौर में लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. कोई फर्जी शादी की बात करता है, तो किसी वीडियो में लड़की खुलेआम अश्लील बातें करती है. इतना ही नहीं, कुछ लोग तो अपने सुहागरात का वीडियो ही लाइव कर देते हैं. जबकि कई लोग ऐसे भी हैं, जो सिर्फ मनोरंजन के नाम पर इस तरह का वीडियो बनाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुहागरात से ठीक पहले बीवी अपने पति से ऐसा डिमांड करती है, जिसे सुनने के बाद उसके होश उड़ जाते हैं. पति को यकीन ही नहीं होता कि उसकी बीवी ऐसा कुछ मांग सकती है. लेकिन फिर पत्नी कहती है कि वो सिर्फ टेस्ट ले रही थी. इसके बाद ज्ञान दे रहे पति ने जो किया उसे देख यकीन नहीं होगा.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को वर्षा (@pyari.varsha) ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कमरे में सुहागरात का सेज सजा हुआ है. दुल्हन बिस्तर पर बैठी है और उसका पति भी वहां मौजूद है. ऐसे में दुल्हन कहती है कि आज इतना बड़ा स्पेशल डे है हमारे लिए, तो कुछ खास तो होना चाहिए न? इसके बाद पत्नी कहती है कि मैं वैसे बीयर पीती हूं. इतना सुनते ही पति के होश उड़ जाते हैं. वो कहता है- क्या? इसके बाद पत्नी कहती है कि देखो, जो भी तुम पीते हो, उसके तुम दो ले आना. आज तो कुछ भी चलेगा, जो भी तुम्हारा मन हो. पत्नी की बातों को सुनकर हैरानी से पति कहता है कि शादी से पहले तो तुमने नहीं बताया था कि तुम नशा करती हो? दुल्हन कहती है कि शादी से पहले तो सब झूठ ही बोलते हैं न. मुझे अच्छे से पता है कि आप भी लिटिल-लिटिल लेते होंगे, तो शर्म किस बात की? ले आओ ना.