Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeOMGviral video shows man biking in brooklyn with fridge on head -...

viral video shows man biking in brooklyn with fridge on head – ‘गर्दन स्टील की है क्या?’ सिर पर फ्रिज रखकर शख्स ने चलाई साइकिल, नजारा देख दंग हुए लोग!


Last Updated:

ट्विटर यूजर @CollinRugg ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक अमेरिकी शख्स अपने सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चलाते नजर आ रहा है. शख्स का नाम ले-बॉय बताया जा रहा है जो न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में साइकिल चलात…और पढ़ें

'गर्दन स्टील की है क्या?' सिर पर फ्रिज रखकर शख्स ने चलाई साइकिल!

सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चलाता दिखा शख्स. (फोटो: Twitter/@CollinRugg)

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी अनोखी प्रतिभा की वजह से हर किसी को हैरान कर देते हैं. इन दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो अमेरिका की सड़कों पर साइकिल चला रहा है. हैरानी इस बात की है कि साइकिल चलाने के दौरान उसने अपने सिर पर फ्रिज रखी है. उसके इस स्टंट (Man stunt with fridge on head) को देखकर लोगों को बहुत हैरानी हो रही है. इस वजह से कुछ लोगों ने तो ये भी पूछ लिया- ‘गर्दन स्टील की है क्या!’

ट्विटर यूजर @CollinRugg ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक अमेरिकी शख्स अपने सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चलाते नजर आ रहा है. शख्स का नाम ले-बॉय बताया जा रहा है जो न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में साइकिल चलाते दिख रहा है. पोस्ट के अनुसार ये व्यक्ति अफ्रीका का है और स्वघोषित, विश्व प्रसिद्ध प्रो हेवीवेट हेड बैलेंसर है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments