Last Updated:
ट्विटर यूजर @CollinRugg ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक अमेरिकी शख्स अपने सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चलाते नजर आ रहा है. शख्स का नाम ले-बॉय बताया जा रहा है जो न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में साइकिल चलात…और पढ़ें

सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चलाता दिखा शख्स. (फोटो: Twitter/@CollinRugg)
दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी अनोखी प्रतिभा की वजह से हर किसी को हैरान कर देते हैं. इन दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो अमेरिका की सड़कों पर साइकिल चला रहा है. हैरानी इस बात की है कि साइकिल चलाने के दौरान उसने अपने सिर पर फ्रिज रखी है. उसके इस स्टंट (Man stunt with fridge on head) को देखकर लोगों को बहुत हैरानी हो रही है. इस वजह से कुछ लोगों ने तो ये भी पूछ लिया- ‘गर्दन स्टील की है क्या!’
ट्विटर यूजर @CollinRugg ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक अमेरिकी शख्स अपने सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चलाते नजर आ रहा है. शख्स का नाम ले-बॉय बताया जा रहा है जो न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में साइकिल चलाते दिख रहा है. पोस्ट के अनुसार ये व्यक्ति अफ्रीका का है और स्वघोषित, विश्व प्रसिद्ध प्रो हेवीवेट हेड बैलेंसर है.
Man seen balancing a refrigerator on top of his head while riding a Citi Bike in Brooklyn, New York.
The man was identified as “Ley-Boy,” a self-described “World Recognized Pro Heavyweight Head Balancer” from Africa.
This may be the only person in the world with a stronger… pic.twitter.com/XXoJxaodKh
— Collin Rugg (@CollinRugg) April 19, 2025