Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeOMGक्या अपने भी आसमान में देखी है ये लकीर? शख्स ने खोल...

क्या अपने भी आसमान में देखी है ये लकीर? शख्स ने खोल दिया राज, महंगे कैमरे से किया पर्दाफाश!


Last Updated:

अक्सर आसमान में एक सीधी लकीर नजर आती है. हममें से कई लोग इसे देख चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में ये क्या है?

क्या अपने भी आसमान में देखी है ये लकीर? शख्स ने महंगे कैमरे से किया पर्दाफाश!

ज्यादातर लोग इसे लकीर को रॉकेट मान लेते हैं (इमेज- फाइल फोटो)

दुनिया कई तरह के रहस्यों से भरी पड़ी है. कई रहस्य प्राकृतिक हैं. इन्हें सॉल्व करने में कई साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स लगे रहते हैं. लेकिन कई रहस्य हमारे लिए सिर्फ जानकारी का अभाव साबित होते हैं. बचपन में कई बार आसमान की ओर देखते हुए हमे एक सीधी लकीर नजर आती थी. ऐसा लगता था जैसे धुंए की कोई लकीर हो. आधे से ज्यादा लोग समझते थे कि अभी अभी कोई रॉकेट वहां से गुजरा है. लेकिन असलियत क्या है?

आसमान में धुंए की इस सीधी लकीर को ज्यादातर लोग रॉकेट समझ बैठते हैं. ये देखने में कुछ ऐसी ही नजर भी आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में ये कोई रॉकेट नहीं होता. जी हां, जिसे बचपन से आजतक आप और हम रॉकेट समझते आए वो असल में एक प्लेन होता है. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इस लकीर को महंगे कैमरे के महंगे लेंस से देखकर इसका राज खोल दिया. इस कैमरे की मदद से उसने दिखाया कि असल में आसमान में उड़ती ये चीज क्या है?

ज़ूम कर दिखाई असलियत
बचपन से आपने आसमान में कई बार धुंए की इस सीधी लकीर को देखा होगा. हमें ऐसा लगता था कि ये रॉकेट के पीछे से निकलता धुआं है. लेकिन एक शख्स ने अपने महंगे कैमरे से इसकी असलियत दिखा दी. शख्स ने लेंस को ज़ूम किया और लोगों के साथ शेयर किया कि आखिर ये चीज है क्या? जब लोगों को असलियत का पता चला तो उनके होश ही उड़ गए. कई को तो यकीन ही नहीं हुआ कि आजतक उन्हें इस लकीर को लेकर इतनी बड़ी ग़लतफ़हमी थी. दरअसल, ये कोई रॉकेट नहीं बल्कि एक प्लेन होता है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments