Last Updated:
लड़की एक स्टोर पर काम करती थी.एक महीने की सैलरी उसे उसकी बॉस ने पन्नी में भरकर दी. ये काफी भारी थी क्योंकि अंदर सिर्फ सिक्के ही सिक्के थे.

बॉस ने पूरी सैलरी ही सिक्कों में दे दी.
नौकरी करना हर कोई चाहता है लेकिन इसे निभाना हर किसी के बस की बात नहीं है. कभी कर्मचारी तो कभी मालिक की ओर से चूक हो जाती है और नौकरी का तमाशा बन जाता है. इस वक्त एक ऐसी ही घटना सुर्खियों में है, जहां एक कर्मचारी की हरकतों को देखते हुए बॉस ने ऐसी सज़ा दी, जिसने लड़की को कोर्ट जाने तक को मजबूर कर दिया.
जब हम किसी जगह पर काम करते हैं, तो वहां हमारा व्यवहार और काम के प्रति डेडिकेशन काफी मायने रखता है. यही उस जगह पर हमारी इमेज को बनाता या बिगाड़ता है. अगर इमेज अच्छी हो तो आपकी तारीफों के पुल बंधते हैं लेकिन अगर नहीं तो कुछ ऐसा होता है, जैसा ताइवान में रहने वाली एक लड़की के साथ हुआ. ये पूरा मामला काफी दिलचस्प है.
बॉस ने सैलरी की जगह थमाए सिक्के
ताइवान में एक 19 साल की लड़की के साथ जो हुआ, वो सुर्खियों में है. लड़की एक स्टोर पर काम करती थी और उसे हर महीने NT$6,972 यानि 18,314 रुपये सैलरी के तौर पर मिलते थे. इसी बीच एक महीने की सैलरी उसे उसकी बॉस ने पन्नी में भरकर दी. ये काफी भारी थी क्योंकि अंदर सिर्फ सिक्के ही सिक्के थे. उसकी पूरे महीने की सैलरी बॉस ने 2, 5 और 10 के सिक्कों में दी थी. लड़की को इसे बैंक में गिनकर जमा करने में पूरे एक घंटे लग गए. इसमें भी 52 रुपये कम थे, जिसकी मांग करने के बाद बॉस ने सबके सामने उसका मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि कोई भिखारी को भीख दे दो.
कोर्ट भी नहीं आया काम
घटना के बाद लड़की ने अपनी एम्प्लॉयर पर केस ठोक दिया. अपनी सफाई में बॉस ने बताया कि लड़की न तो टाइम पर आती थी न ही किसी साथी से ठीक तरह से बात करती थी. यहां तक कि 3 दिन बिना बताए गायब भी हो गई थी. जब उसे इस तरह के व्यवहार के लिए टोका गया, तो उसने इसे सुधारा भी नहीं, ऐसे में उसे इस तरह सैलरी देकर सबक सिखाया गया था. उसने लड़की को माफी मांगने कोर्ट ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं किया क्योंकि एम्प्लॉयर ने न तो लड़की की सैलरी कम दी और न ही किसी लेबर लॉ का उल्लंघन किया.