Last Updated:
हम मां के लिए उसका बच्चा सबसे सुंदर होता है. भले ही वो देखने में कैसा भी हो, मां की नज़र में उससे बेहतर कोई होता ही नहीं. हालांकि आज हम आपको जिस मां के बारे में बताने जा रहे हैं, वो कुछ अलग ही है.

बच्चे की सूरत बर्दाश्त नहीं कर पाई मां.
आप किसी भी मां से मिलेंगे, तो उसे हमेशा अपने बच्चे की तारीफ करते हुए ही देखेंगे. मां का प्यार होता ही ऐसा है, जो बच्चों की कमियों को नज़रअंदाज़ करके उसकी अच्छाइयां ही देखती है. कई बार तो मम्मियों को इस बात पर भी भिड़ते हुए देखा जा सकता है कि उनका बच्चा सबसे सुंदर है. भले ही बच्चे लुक्स अच्छे हों या न हों, मां को तो वो प्यारा ही लगता है.
हालांकि आज हम आपको जिस मां के बारे में बताने जा रहे हैं, वो कुछ अलग ही है. उसने घंटों तक बच्चे को जन्म देने का दर्द सहा और उसके आने के लिए 9 महीने तक इंतज़ार किया लेकिन जब उसका बच्चा उसके सामने आया, तो मां का रिएक्शन काफी अजीब था. उसने बच्चे की सूरत देखने के बाद अपने ही बच्चे को लगभग अपना मानने से ही इनकार कर दिया. वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई.
मां ने बच्चे को दिया जन्म, सूरत नहीं कर पाई बर्दाश्त
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली एक 20 साल लड़की ने अपने बच्चे को जन्म दिया. इसके लिए उसने घंटों तक लेबर पेन सहा और फिर आखिरकार जब बच्चा इस दुनिया में आया, तो वो उसकी सूरत ही नहीं बर्दाश्त कर पाई. उसने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जिसे लाखों लोगों ने देखा है. जैसे ही जेस नाम की मां के सामने उसके नवजात बच्चे को लाया गया, उसका पहले रिएक्शन था – ‘इसकी नाक कितनी ज्यादा भद्दी है, ये कितना बदसूरत है.’ लड़की बच्चे की सूरत न पसंद आने पर रोने लगी और लगभग सदमे में थी. हालांकि कुछ घंटों बाद उसे बच्चा प्यारा लगने लगा.
लोगों ने कहा- ‘कैसी मां हो तुम?’
लड़की ने खुद ही कहा कि ये उसके पोस्टपार्टम हॉर्मोन्स की वजह से हो सकता है कि उसे अपना ही बच्चा खराब लग रहा हो. यूज़र्स ने उसकी इस वीडियो पर कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूज़र ने लिखा- तुम बच्चे की पहली बुली हो. वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘ये वाकई बहुत क्रूरता है’. एक यूज़र ने लिखा – ‘सोचो कि बच्चे को पता चले कि तुमने जन्म के बाद ही उसका मज़ाक उड़ाया था, बेचारा.’