Last Updated:
आपने आजतक कई तरह की लव स्टोरी देखी होगी. लेकिन आज की ये प्रेमकथा सबसे यूनिक है. दुनिया में एक ऐसा शख्स है जिसे अपने बाथरुम से इतना प्यार है कि उसने नायब चीजों से इसका कोना-कोना सजा रखा है.

खुद को बाथरुम प्रेमी बताता है ये शख्स (इमेज- फाइल फोटो)
इश्क एक ऐसा अहसास है जिसमें सामने वाला आपको दुनिया में सबसे खूबसूरत नजर आता है. एक बार आपको प्यार हो जाए तो उसके सामने आपको हर चीज फीकी नजर आने लगती है. लेकिन क्या हो अगर ये प्यार किसी इंसान की जगह किसी चीज से हो जाए? दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने किसी इंसान की जगह सामान से प्यार किया और कइयों ने तो उसी से शादी भी रचा ली. अब एक ऐसे शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसका दावा है कि वो अपने घर के बाथरुम से इश्क करता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स के सच्चे प्यार का खुलासा किया गया. इसे ना किसी महिला से प्यार हुआ है ना ही किसी मर्द से. शख्स अपने घर के बाथरुम से प्यार करता है. उसे बाथरुम की सजावट पर पानी की तरह पैसे भाई हैं. बाथरुम का कोना-कोना महंगी चीजों से सजाया गया है. इतना ही नहीं, शख्स ने तो अपने कमोड को भी दुल्हन की तरह सजाकर रखा हुआ है. इस प्रेम कहानी ने लोगों को भी हैरान कर दिया.
कभी देखा है ऐसा प्यार
शख्स को अपने घर के बाथरुम से बेइंतहा प्यार है. उसने बाथरुम की सजावट में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. हर तरफ महंगी चीजें आपको नजर आ जाएगी. शख्स दिन में अपना ज्यादातर समय बाथरुम में ही बिताता है. अपने कमोड को उसने महंगे कालीन से सजाया है. बेसिन के ऊपर महंगी मोतियां लगी हुई है. इस प्यार को देखकर दुनिया वाले भी हैरान हैं. लेकिन सबसे ज्यादा हैरत इस बात की है कि अपने इस अनोखे इश्क को शख्स ने छिपाया भी नहीं है. वो खुलेआम इसका इजहार करता है.