Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeOMGभारत घूमने आया विदेशी लड़का, सड़क किनारे बिकता दिखा अजीबोगरीब फल, चखते...

भारत घूमने आया विदेशी लड़का, सड़क किनारे बिकता दिखा अजीबोगरीब फल, चखते ही बिगड़ गया मुंह का स्वाद! – foreigner man travel india eat weird looking fruit on road ice apple for 60 rupees gets bitter taste funny viral video


Last Updated:

ह्यू अब्रॉड विदेशी नागरिक हैं और एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर भारत घूमने से जुड़े वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो शायद दक्षिण भारत के …और पढ़ें

भारत घूमने आया विदेशी लड़का, सड़क किनारे बिकता दिखा अजीबोगरीब फल!

शख्स ने खाया अजीबोगरीब फल. (फोटो: Instagram/hugh.abroad)

आजकल काफी विदेशी लोग भारत घूमने आते हैं और यहां के लोगों से मिलते-जुलते हैं, यहां के खानपान का आनंद लेते हैं और परंपराओं का हिस्सा बनने की कोशिश करते हैं. इसके वीडियोज भी बनाकर वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. एक विदेशी शख्स ने भी ऐसा ही किया. शख्स भारत के किसी शहर में घूमने निकला, तब उसे रोड पर एक आदमी अजीबोगरीब फल बेचता दिखा. उसने जब उस फल को चखा तो उसका मुंह का स्वाद बिगड़ गया क्योंकि वो बहुत कड़वा था.

ह्यू अब्रॉड विदेशी नागरिक हैं और एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर भारत घूमने से जुड़े वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो शायद दक्षिण भारत के किसी राज्य में हैं. यहां पर घूमते हुए उन्हें अचानक सड़क के किनारे एक शख्स फल बेचता हुआ नजर आया. ह्यू को वो फल काफी अजीब लगा.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments