Last Updated:
दूल्हा और दुल्हन की शादी में अंगूठी ढूंढने की रस्म चल रही है. इसमें दुल्हन के हाथ में बंद अंगूठी को लेने के लिए दूल्हे ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन वो इस खेल में अपनी नई-नवेली पत्नी से हार ही गया.

देसी दुल्हन ने दिखाई अपनी ताकत. (Credit- Instagram/soniladosoni)
हम सभी को पता है कि ये सीज़न शादियों का है. हर तरफ कहीं न कहीं शादी ही हो रही है और बहुत से लोगों के जीवन की नई शुरुआत भी चल रही है. इन आयोजनों से जुड़े हुए तरह-तरह के वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी हैं, जिन्हें देखने के बाद न सिर्फ लोगों को ये पसंद आते हैं बल्कि वो इसे शेयर भी करते हैं.
एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जो शादी से जुड़ी हुई एक रस्म का है. दूल्हा और दुल्हन की शादी में अंगूठी ढूंढने की रस्म चल रही है. इसमें दुल्हन के हाथ में बंद अंगूठी को लेने के लिए दूल्हे ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन वो इस खेल में अपनी नई-नवेली पत्नी से हार ही गया.
दूल्हा नहीं खोल पाया दुल्हन की मुट्ठी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बाद की रस्म चल रही है. यहां पर सभी बैठे हुए हैं और इन सबके बीच में दूल्हा और दुल्हन मौजूद हैं. दुल्हन ने घूंघट डाल रखा है और उसके हाथ में अंगूठी है, जिसे दूल्हा लेना चाहता है. वो अपनी पूरी ताकत लगा देता है लेकिन दुल्हन की मुट्ठी को खोल ही नहीं पाता. वहीं दुल्हन भी अपना पूरा ज़ोर लगाकर मुट्ठी भींचे हुए है. मज़ेदार ये है कि रिश्तेदार खेल के खत्म होने का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन दोनों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है.