Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक ऑफिस कर्मचारी द्वारा अपनी एचआर को भेजे गए मेल का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है. अगर आप भी अपनी एचआर से पंगा लेने की सोच रहे हैं तो जरा इस खबर को पढ़ लें.

एचआर से पंगा लेना पड़ा कर्मचारी को महंगा (इमेज- फाइल फोटो)
हर ऑफिस के अपने नियम होते हैं. चाहे वो जॉइनिंग से जुड़ा हो या लीव से जुड़ा. ऑफिस के हर कर्मचारी को इन नियमों को मानना पड़ता है. कर्मचारी इनका पालन कर रहे हैं या नहीं, ये देखने की जिम्मेदारी होती है ह्यूमन रिसोर्स यानी एचआर की. एचआर अपने कर्मचारियों की शिकायतों और उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखते हैं. अगर किसी कर्मचारी को कोई समस्या हो रही है तो वो सीधे अपने एचआर से संपर्क कर सकता है.
लेकिन ज्यादातर ऑफिसों में कर्मचारियों के बीच एचआर कुछ खास मशहूर नहीं होते. किसी ना किसी तरह की समस्या एचआर से लोगो को होती ही रहती है. इसके पीछे ज्यादातर छुट्टियां रद्द करना शामिल है. कई बार एचआर कर्मचारियों की लीव एप्लिकेशन रिजेक्ट कर देते हैं, उनकी सैलरी काट लेते हैं और इसपर शिकायत करने पर सफाई भी दे देते हैं. इसकी वजह से एचआर को लेकर कर्मचारियों के बीच शिकायतें ज्यादा ही होती हैं. एक ऑफिस कर्मचारी ने जब अपनी एचआर से पंगा लेने की जुर्रत की तो उसे ऐसा जवाब मिला कि अब वो आगे ऐसा करने से पहले सौ बार सोचेगा.
चाहिए थी पेड लीव
सोशल मीडिया पर एक ऑफिस कर्मचारी द्वारा अपनी एचआर को भेजी गई लीव एप्लिकेशन वायरल हो रही है. वायरल स्क्रीनशॉट के मुताबिक, शख्स को कोरोना वायरस हो गया था. इसकी जानकारी देते हुए कर्मचारी ने अपनी एचआर से पेड लीव मांगी थी, वो भी पूरे एक महीने की. कर्मचारी ने लिखा कि अगर उसे 30 दिन की पेड लीव नहीं मिली तो वो ऑफिस आ जाएगा और सबको कोरोना फैला देगा. अपने इस धमकी भरे मेल का जवाब पढ़ने के बाद शख्स के होश उड़ गए.