Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeOMGgirl quit chef job after 4 days when owner shouted at her...

girl quit chef job after 4 days when owner shouted at her says self respect is priority job bizarre news – ‘आत्मसम्मान ज्यादा जरूरी है!’ बड़े होटल में शेफ बनी लड़की, 4 दिन बाद ही छोड़ दी नौकरी!


Last Updated:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/antiwork जिसमें लोग अक्सर अपनी नौकरी से जुड़े अजीबोगरीब अनुभवों के बारे में बताते हैं. हाल ही में एक यूजर, @amrogla ने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी चौंकाने वाली बात …और पढ़ें

'सम्मान ज्यादा जरूरी है!' बड़े होटल में शेफ बनी लड़की, 4 दिन बाद छोड़ी नौकरी!

लड़की ने 4 दिन बाद ही नौकरी छोड़ दी. (फोटो: Reddit/r/antiwork)

इंसान नौकरी करता है, लगन से काम करता है, पूरी मेहनत कर के दिए हुए हर काम को पूरा करता है और तब वेतन लेता है. पर कोई भी वेतन आत्मसम्मान से बढ़कर नहीं होता. अगर नौकरी में बार-बार आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई जाए, तो फौरन उस काम को अलविदा कह देना चाहिए. ऐसा ही एक लड़की ने भी किया, जो एक बड़े होटल में शेफ बन गई थी. उसने 4 दिन नौकरी कर के उसे छोड़ दिया क्योंकि उसका कहना है कि आत्मसम्मान से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है. लड़की ने बताया कि आखिर उसने ऐसा फैसला क्यों लिया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है, r/antiwork जिसमें लोग अक्सर अपनी नौकरी से जुड़े अजीबोगरीब अनुभवों के बारे में बताते हैं. हाल ही में एक यूजर, @amrogla ने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी चौंकाने वाली बात बताई. लड़की ने बताया कि वो 27 साल की है और उसके पास शेफ के तौर पर 10 साल से ज्यादा का अनुभव है. हाल ही में उसकी एक नए होटल के रेस्टोरेंट में नौकरी लगी थी. पहली 2 शिफ्ट तक काम काफी आसान था. रेस्टोरेंट के दो मालिक थे, जो पति-पत्नी भी थे. वो उसके साथ किचन में मौजूद थे.

Just quit my new job after 4 shifts when the owner shouted at me! I’ve got a new found respect for myself.
byu/amrogla inantiwork



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments