Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeOMGgirl wins lottery ends engagement - लॉटरी जीतकर हुई मालामाल, तो मंगेतर...

girl wins lottery ends engagement – लॉटरी जीतकर हुई मालामाल, तो मंगेतर को भूली लड़की, सगाई से 3 दिन पहले किया ऐसा काम, सब रह गए हैरान!


Last Updated:

अमेरिका की कंटेंट क्रिएटर एलिसा मोसले (Alyssa Mosley) ने महामारी के बाद खुद को एक लॉटरी टिकट भेंट किया और उनकी किस्मत चमक गई कि वो लॉटरी जीत भी गईं. पहले तो एलिसा को लगा कि वो अपनी लॉटरी को गोपनीय रखें पर फिर उ…और पढ़ें

लॉटरी जीतकर हुई मालामाल, तो मंगेतर को भूली लड़की, तोड़ दी सगाई!

लड़की ने लॉटरी जीतते ही मंगेतर से रिश्ता तोड़ लिया. (फोटो: Instagram/alyssamosley)

इंसान किस हद तक मतलबी हो सकता है, इसका सबूत देखना हो तो उन लोगों को देखिए, जिनके पास बहुत पैसे हैं. वो सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं, दूसरों के बारे में नहीं. ऐसा ही एक अमेरिकी लड़की ने भी किया. लड़की एक लड़के से प्यार करती थी, उसकी शादी होने वाली थी. पर सगाई से ठीक 3 दिन पहले ही उसने रिश्ता तोड़ लिया. इसके पीछे कारण ये था कि उसकी लॉटरी निकल गई थी, जिसके दम पर वो मालामाल हो गई थी. इस वजह से उसने मंगेतर को ही भुला दिया और कहने लगी कि शादी उसके लिए नहीं है!

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की कंटेंट क्रिएटर एलिसा मोसले (Alyssa Mosley) ने महामारी के बाद खुद को एक लॉटरी टिकट भेंट किया और उनकी किस्मत चमक गई कि वो लॉटरी जीत भी गईं. पहले तो एलिसा को लगा कि वो अपनी लॉटरी को गोपनीय रखें पर फिर उन्होंने अपने मंगेतर को इसके बारे में बता दिया. एलिसा ने अपने लॉटरी के अमाउंट के बारे में तो खुलकर सोशल मीडिया पर नहीं बताया, पर इतना था कि उन्हें 9 से 5 के कॉरपोरेट सेक्टर से छुटकारा मिल गया.

girl breaks relationship after winning lottery
लड़की को लॉटरी जीतने के बाद ऐसा ज्ञान हुआ कि अब वो शादी ही नहीं करना चाहती. (फोटो: Instagram/alyssamosley)

मंगेतर से तोड़ा रिश्ता
उन्होंने अपना पैशन फॉलो करना शुरू कर दिया. अपनी मेंटल हेल्थ को सुधारा. पर इस बीच उन्होंने एक ऐसी हरकत की कि उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. उन्होंने टिकटॉक पर बताया कि लॉटरी जीतने के बाद उन्होंने अपने मंगेतर से रिश्ता तोड़ लिया और 3 दिन पहले सगाई कैंसिल कर दी. उनका कहना है कि शादी उनके लिए फिलहाल नहीं है. पीपल नाम की पत्रिका से बात करते हुए उन्होंने बताया कि लोग शादी इस वजह से करते हैं क्योंकि वो जीवन में संतुलन चाहते हैं, पर उन्हें लगता है कि उनका जीवन काफी संतुलित है. इस वजह से वो सेटल नहीं होना चाहतीं.

अब अपनी मनपसंद चीजें करती हैं एलिसा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर उन्होंने बताया कि उन्हें समझ आ गया कि शादी सिर्फ एक किस्म का ट्रैप है जिससे लोगों को दुखी रखा जाए. एलिसा अब फिलहाल शादी करने के मूड में नहीं हैं. वो अब क्रिएटिव काम कर के पैसे कमा रही हैं. उन्होंने कहा कि रिश्ते में रहना अच्छी बात है, शादी के बंधन में बंधना अच्छी बात है, मगर जब आप कानूनी पचड़े में पड़ने लगते हैं, तब चीजें बिगड़ जाती हैं.

homeajab-gajab

लॉटरी जीतकर हुई मालामाल, तो मंगेतर को भूली लड़की, तोड़ दी सगाई!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments