Last Updated:
अमेरिका की कंटेंट क्रिएटर एलिसा मोसले (Alyssa Mosley) ने महामारी के बाद खुद को एक लॉटरी टिकट भेंट किया और उनकी किस्मत चमक गई कि वो लॉटरी जीत भी गईं. पहले तो एलिसा को लगा कि वो अपनी लॉटरी को गोपनीय रखें पर फिर उ…और पढ़ें

लड़की ने लॉटरी जीतते ही मंगेतर से रिश्ता तोड़ लिया. (फोटो: Instagram/alyssamosley)
इंसान किस हद तक मतलबी हो सकता है, इसका सबूत देखना हो तो उन लोगों को देखिए, जिनके पास बहुत पैसे हैं. वो सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं, दूसरों के बारे में नहीं. ऐसा ही एक अमेरिकी लड़की ने भी किया. लड़की एक लड़के से प्यार करती थी, उसकी शादी होने वाली थी. पर सगाई से ठीक 3 दिन पहले ही उसने रिश्ता तोड़ लिया. इसके पीछे कारण ये था कि उसकी लॉटरी निकल गई थी, जिसके दम पर वो मालामाल हो गई थी. इस वजह से उसने मंगेतर को ही भुला दिया और कहने लगी कि शादी उसके लिए नहीं है!
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की कंटेंट क्रिएटर एलिसा मोसले (Alyssa Mosley) ने महामारी के बाद खुद को एक लॉटरी टिकट भेंट किया और उनकी किस्मत चमक गई कि वो लॉटरी जीत भी गईं. पहले तो एलिसा को लगा कि वो अपनी लॉटरी को गोपनीय रखें पर फिर उन्होंने अपने मंगेतर को इसके बारे में बता दिया. एलिसा ने अपने लॉटरी के अमाउंट के बारे में तो खुलकर सोशल मीडिया पर नहीं बताया, पर इतना था कि उन्हें 9 से 5 के कॉरपोरेट सेक्टर से छुटकारा मिल गया.

लड़की को लॉटरी जीतने के बाद ऐसा ज्ञान हुआ कि अब वो शादी ही नहीं करना चाहती. (फोटो: Instagram/alyssamosley)
मंगेतर से तोड़ा रिश्ता
उन्होंने अपना पैशन फॉलो करना शुरू कर दिया. अपनी मेंटल हेल्थ को सुधारा. पर इस बीच उन्होंने एक ऐसी हरकत की कि उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. उन्होंने टिकटॉक पर बताया कि लॉटरी जीतने के बाद उन्होंने अपने मंगेतर से रिश्ता तोड़ लिया और 3 दिन पहले सगाई कैंसिल कर दी. उनका कहना है कि शादी उनके लिए फिलहाल नहीं है. पीपल नाम की पत्रिका से बात करते हुए उन्होंने बताया कि लोग शादी इस वजह से करते हैं क्योंकि वो जीवन में संतुलन चाहते हैं, पर उन्हें लगता है कि उनका जीवन काफी संतुलित है. इस वजह से वो सेटल नहीं होना चाहतीं.
अब अपनी मनपसंद चीजें करती हैं एलिसा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर उन्होंने बताया कि उन्हें समझ आ गया कि शादी सिर्फ एक किस्म का ट्रैप है जिससे लोगों को दुखी रखा जाए. एलिसा अब फिलहाल शादी करने के मूड में नहीं हैं. वो अब क्रिएटिव काम कर के पैसे कमा रही हैं. उन्होंने कहा कि रिश्ते में रहना अच्छी बात है, शादी के बंधन में बंधना अच्छी बात है, मगर जब आप कानूनी पचड़े में पड़ने लगते हैं, तब चीजें बिगड़ जाती हैं.