Wednesday, April 23, 2025
spot_img
HomeOMGwhy trucks have tube strips hanging near tyres why rubber strips tie...

why trucks have tube strips hanging near tyres why rubber strips tie to trucks why rubber band on trucks – ट्रक में क्यों टंगे रहते हैं रबर ट्यूब, ड्राइवर को कैसे मिलती है इनसे मदद? शायद ही कोई जानता होगा वजह!


Last Updated:

इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक एक ट्रक रोड पर चलती नजर आ रही है. उस ट्रक के अगले टायर के ठीक पास टायर ट्यूब की पट्टियां लगी हुई हैं. ट्यूब को पट्टियों के आकार में काटकर ट्रक के …और पढ़ें

ट्रक में क्यों टंगे रहते हैं रबर ट्यूब, ड्राइवर को कैसे मिलती है इनसे मदद?

ट्रक के टायरों पर ये ट्यूब वाली पट्टियां क्यों लगी होती हैं? (फोटो: Instagram/@trucks_buses)

रोड पर जा रही ट्रकों को अगर आपने कभी गौर से देखा होगा तो एक बात पर जरूर ध्यान दिया होगा. वो ये कि कई ट्रकों में रबर के ट्यूब टंगे रहते हैं. ये ट्यूब आमतौर पर टायरों के पास ही टांगे जाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इनका काम क्या होता है और इनसे ड्राइवर को कैसे मदद मिलती है? शायद ही किसी को इसका कारण पता होगा. चलिए हम आपको बताते हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @trucks_buses पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक एक ट्रक रोड पर चलती नजर आ रही है. उस ट्रक के अगले टायर के ठीक पास टायर ट्यूब की पट्टियां लगी हुई हैं. ट्यूब को पट्टियों के आकार में काटकर ट्रक के टायर के पास बांध दिया गया है. एक तरफ ऐसी पट्टियां लगाकर ट्रक की खूबसूरती को बढ़ाया जाता है, पर दूसरी तरफ इसका काम सिर्फ खूबसूरती बढ़ाना नहीं है, बल्कि कुछ और है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments