Last Updated:
इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक एक ट्रक रोड पर चलती नजर आ रही है. उस ट्रक के अगले टायर के ठीक पास टायर ट्यूब की पट्टियां लगी हुई हैं. ट्यूब को पट्टियों के आकार में काटकर ट्रक के …और पढ़ें

ट्रक के टायरों पर ये ट्यूब वाली पट्टियां क्यों लगी होती हैं? (फोटो: Instagram/@trucks_buses)
रोड पर जा रही ट्रकों को अगर आपने कभी गौर से देखा होगा तो एक बात पर जरूर ध्यान दिया होगा. वो ये कि कई ट्रकों में रबर के ट्यूब टंगे रहते हैं. ये ट्यूब आमतौर पर टायरों के पास ही टांगे जाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इनका काम क्या होता है और इनसे ड्राइवर को कैसे मदद मिलती है? शायद ही किसी को इसका कारण पता होगा. चलिए हम आपको बताते हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @trucks_buses पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक एक ट्रक रोड पर चलती नजर आ रही है. उस ट्रक के अगले टायर के ठीक पास टायर ट्यूब की पट्टियां लगी हुई हैं. ट्यूब को पट्टियों के आकार में काटकर ट्रक के टायर के पास बांध दिया गया है. एक तरफ ऐसी पट्टियां लगाकर ट्रक की खूबसूरती को बढ़ाया जाता है, पर दूसरी तरफ इसका काम सिर्फ खूबसूरती बढ़ाना नहीं है, बल्कि कुछ और है.