Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की छोटे-छोटे कपड़ों में लोगों के बाल-दाढ़ी बनाती है. उसके सैलून में कस्टमर की लाइन लगी रहती है. सोशल मीडिया पर ये लड़की अक्सर बाल काटने का वीडियो शेयर करती है. लेक…और पढ़ें

बाल-दाढ़ी बनवाने के लिए लोग अपने आस-पास के सैलून में जाते हैं, जहां पर पुरुष नाई लोगों के बाल काटते हैं. लेकिन कई ऐसे सैलून भी हैं, जहां पर पुरुषों और महिलाओं के बाल भी काटे जाते हैं. इन सैलून में पुरुष नाई भी महिलाओं के बाल सेट करते दिख जाते हैं. लेकिन ऐसा कम ही होता है कि कोई महिला नाई पुरुषों के बाल-दाढ़ी बनाए. लेकिन सोशल मीडिया पर एक महिला बार्बर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि महिला नाई छोटे कपड़ों में लोगों के बाल-दाढ़ी काटती है. कुछ वीडियो में तो वो बिकिनी में नजर आती है. लेकिन इस अनोखे अंदाज की वजह से उसके सैलून में कस्टमर की लाइन लगी रहती है. लेकिन ये सैलून कहां है, क्या आप जानते हैं? चलिए, हम आपको बता देते हैं. यह सैलून स्पेन में है.
महिला बार्बर का नाम आयलन मोलर (Aylen Moller) है, जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @lexycadell पर अक्सर हेयर कटिंग के वीडियो शेयर करती रहती हैं. स्पेन की रहने वाली आयलन के इंस्टा अकाउंट को जब हमने चेक किया तो देखा कि उन्हें 3 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘नाई की दुकान पर भौंहों को आकार देना और बाल कटवाना.’ लेकिन स्पेन में किस जगह पर उनका यह सैलून है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. बात इस वीडियो की करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि आयलन ने काफी छोटे कपड़े पहने हैं. वो एक शख्स की हेयर कटिंग और आईब्रो बना रही हैं. इस दौरान वो जब शख्स के सामने खड़ी होती हैं, तो वो शख्स आयलन के बालों पर हाथ फेरने लगता है. इसके बाद पीठ पर भी हाथ रखता है. लेकिन आयलन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपने काम में व्यस्त रहती हैं.