Last Updated:
सोशल मीडिया पर वायरल अस्पताल के वीडियो में एक मरीज बेड पर लेटा हुआ दिख रहा है, जबकि उसके पैरों के ठीक सामने एक मेडिकल स्टूडेंट अपनी टूटी चप्पल सिल रहा है. इस काम के लिए वो सर्जिकल सूई और धागे का इस्तेमाल कर रहा…और पढ़ें

डॉक्टर ने सर्जिकल नीडल से सिली चप्पल. (Credit- Instagram/dailynews24hr_7)
आजकल ज़माना सोशल मीडिया का है. यहां पर तरह-तरह के कंटेंट हमें दिखाई देते हैं. कहीं पर कोई अपना टैलेंट दिखा रहा होता है तो कहीं पर कोई कॉमेडी वीडियो डालकर मनोरंजन करने की कोशिश करता है. इतना ही नहीं कई बार तो कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते हैं, जो तत्काल हमें शॉक में डाल देते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल अस्पताल के वीडियो में एक मरीज बेड पर लेटा हुआ दिख रहा है, जबकि उसके पैरों के ठीक सामने एक मेडिकल स्टूडेंट अपनी टूटी चप्पल सिल रहा है. इस काम के लिए वो सर्जिकल सूई और धागे का इस्तेमाल कर रहा है. ये वही सूई है, जिससे मरीज़ों के शरीर पर टांके लगाए जाते हैं.
घाव सिलने वाली सूई से सिली चप्पल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज बगल में बेड पर लेटा हुआ है. वहीं उसके पैरों के ठीक सामने स्टूल पर एक मेडिकल स्टूडेंट अपने पैर रखकर टूटी हुई चप्पल सिलने में तल्लीन नज़र आ रहा है. वो अपनी हवाई चप्पल को बहुत सी सफाई से सिल रहा है, देखकर आपको लगेगा कि वो सर्जरी के बाद टांके लगा रहा है. अब ये तो नहीं पता है कि ये कौन सा हॉस्पिटल है लेकिन वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.