Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर कविता (@kavitha_ideal) ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो उई अम्मा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

लड़की ने क्लास में किया जमकर डांस. (फोटो: Instagram/@kavitha_ideal)
आजकल सोशल मीडिया पर डांसिंग वीडियोज़ की भरमार है. लोग किसी फंक्शन में, कॉलेज इवेंट्स में या यूं ही मस्ती में डांस करते हैं और उसके वीडियोज़ सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. ये कॉलेज के फेयरवेल का वीडियो है. जिसमें एक लड़की डांस (Girl dance in college farewell viral video) करती दिखाई दे रही है. उसके डांस मूव्स की तारीफ तो हो ही रही है, साथ ही साथ वीडियो बनाने वाले कैमरापर्सन की भी लोग तारीफ करने से नहीं चूंक रहे.
लोगों का कहना है कि लड़की ने तो कमाल का डांस किया ही, शूट करने वाले कैमरापर्सन की वजह से उस डांस में और जान आ गई. इंस्टाग्राम यूजर कविता (@kavitha_ideal) ने अपने अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को 3.8 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में कविता हाल ही में आई फिल्म ‘आज़ाद’ के गाने ‘उई अम्मा’ पर डांस करती दिख रही हैं.