Thursday, April 24, 2025
spot_img
HomeOMGmother daughter twins 31 years age difference usa viral news 65 year...

mother daughter twins 31 years age difference usa viral news 65 year old mother 34 year old daughter wear same clothes – मां की कार्बन कॉपी लगती है बेटी, उम्र में है 31 साल का फासला, पर दिखती हैं जुड़वां बहनें!


Last Updated:

65 साल की डॉन हब्शर और उनकी 34 साल की बेटी चेर दिखने में एक दूसरे की जुड़वां बहनें लगती हैं. डॉन एक नानी हैं, चेर की बेटी है और पति है. पर उसके बावजूद उम्र में 31 साल का फर्क होते हुए भी मां की त्वचा से उनकी से…और पढ़ें

मां की कार्बन कॉपी लगती है बेटी, उम्र में है 31 साल का फासला!

मां-बेटी की इस जोड़ी को लोग जुड़वां बहनों की जोड़ी समझ लेते हैं. (फोटो: Instagram/dawn.hubsher)

यूं तो मां-बेटी का चेहरा एक दूसरे से काफी मिलता है. पर जब मां बूढ़ी भी हो जाए, तब जवान लड़की के चेहरे से मां का चेहरा अलग लगने लगता है. हालांकि, हर किसी के साथ ऐसा नहीं है. एक अमेरिकी मां-बेटी एक दूसरे से इतनी मिलती-जुलती हैं कि उन्हें देखकर लोग उन्हें जुड़वां बहनें समझ लेते हैं. पर हैरानी इस बात की है कि उनके बीच 31 साल का फासला हो चुका है. दोनों को देखकर आप पहली नजर में बता ही नहीं पाएंगे कि मां कौन है और बेटी कौन!

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 65 साल की डॉन हब्शर और उनकी 34 साल की बेटी चेर दिखने में एक दूसरे की जुड़वां बहनें लगती हैं. डॉन एक नानी हैं, चेर की बेटी है और पति है. पर उसके बावजूद उम्र में 31 साल का फर्क होते हुए भी मां की त्वचा से उनकी सेहत का राज नहीं पता चलता. वहीं बेटी भी अपनी असल उम्र से काफी छोटी लगती है.

mother daughter twins
मां-बेटी की उम्र में 31 साल का फासला है. (फोटो: Instagram/dawn.hubsher)

मां-बेटी को लोग समझ लेते हैं बहनें
सबसे ज्यादा मजेदार बात ये है कि दोनों को एक दूसरे से मिलते-जुलते कपड़े पहनना इतना पसंद है कि अगर मां कभी अपने लिए शॉपिंग करने जाती है, तो एक जैसे कपड़े बेटी के लिए भी खरीदकर लाती है और बेटी भी ऐसा ही करती है. दोनों का साइज भी एक बराबर है, इस वजह से वो कई बार एक दूसरे के कपड़े बांट लेती हैं. उन दोनों को पता है कि उनके-उनके कपबर्ड में कौन-कौन से कपड़े हैं. दोनों जब कहीं साथ में घूमने जाती हैं तो एक जैसे ही कपड़े पहनकर जाती हैं.

एक जैसे कपड़े पहनती हैं मां-बेटी
दोनों एक किस्सा बताया जब वो दोनों जिम में एक जैसे कपड़े पहनकर पहुंच गईं, उन्हें पता भी नहीं था कि वो वही कपड़ा पहनने वाली हैं. उन्हें देखकर जिम में बाकी लोग उन्हें जुड़वां बहने कहने लगे थे. इसी तरह दोनों एक बार बिना पहले से तय किये एक शादी में एक जैसे गाउन पहनकर पहुंच गई थीं. तब भी उन्हें काफी हैरानी हुई थी कि उनकी पसंद कितनी ज्यादा मिलती है. दोनों का कहना है कि वो अंडरगार्मेंट्स भी एक जैसे खरीदती हैं और कई बार उसे भी आपस में बांट लेती हैं. उन्हें लोगों से ये सुनकर खुशी मिलती है कि वो दोनों बहनें हैं.

homeajab-gajab

मां की कार्बन कॉपी लगती है बेटी, उम्र में है 31 साल का फासला!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments